Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कोलकाता में सोनम कपूर गहने खरीदती आईं नजर, क्या शादी की शुरू हो गई तैयारी ?

कोलकाता में सोनम कपूर गहने खरीदती आईं नजर, क्या शादी की शुरू हो गई तैयारी ?

कोलकता के ज्वेलरी स्टोर पहुंची सोनम कपूर से जब आनंद आहूजा के साथ उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे 10 साल के करियर में मैंने कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में कोई बात नहीं की.’ सोनम ने तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई खुलासा नहीं किया लेकिन शादी के गहने खरीदने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा की मां के साथ देखी गई सोनम अप्रैल में क्या अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधती हैं या नहीं ये तो तभी पता चलेगा. फिलहाल फैंस को सोनम की फिल्म पैडमैन की रिलीज का इंतजार है.

Advertisement
sonam kapoor with boyfriend Anand Ahuja
  • January 10, 2018 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोनम कपूर अप्रैल में अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई है. दोनों की शादी की प्लानिंग भी चल रही हैं. हाल ही में सोनम को कोलकाता में राज महतानी के ज्वेलरी स्टोर में खरीदारी करती देखी गई. खबरे हैं कि सोनम के साथ आनंद आहूजा की मां भी थीं. हालांकि सोनम ने ने अपनी शादी के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया और न ही मीडिया को अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई भी बात कही है लेकिन ज्वेलरी स्टोर में सोनम को देख कर लगता है कि शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं है.

बता दें कि, राज महतानी के ज्वेलरी स्टोर में ब्राइडल आउटफिट्स के साथ डिजाइनर मैचिंग ज्वेलरी का अच्छा खासा कलेक्शन है जिसमें मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल ड्रेसेस से लेकर अनामिका खन्ना की क्रिएशन्स तक शामिल है. बीते साल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इटली में रचाई सीक्रेट शादी से जहां पूरा बॉलीवुड और क्रिकेट जगत सकते में था वहीं अब खबरें है कि सोनम कपूर भी अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ अप्रैल में जोधपुर के उमैद भवन में शादी के बंधन में बंझ जाएंगी.

पिंकविला की खबर के मुताबिक जब सोनम से उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे 10 साल के करियर में मैंने कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में कोई बात नहीं की. वीरे दी वेडिंग मई में रिलीज होने वाली है उससे पहले पैडमैन और दत्त भी है, फरवरी में विधु विनोद चोपड़ा की अगली फिल्म की शूटिंग शूरु करनी है. बाकी सब चीजों के लिए मेरे पास बिल्कुल टाइम नहीं है. ’हाल ही में इस कपल ने पेरिस में एक साथ 2018 का स्वागत किया था जिसकी फोटोज सोनम और आनंद दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा कीं. हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन दोनों को एक साथ कई बार देखा गया है. आनंद को भी सोनम कपूर के परिवार के साथ देखा गया है.

सोनम कपूर ने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी की खबर पर तोड़ी चुप्पी

कौन हैं आनंद आहूजा जिनसे सोनम कपूर करने वाली हैं शादी, अनिल कपूर ने बुक किया मार्च-अप्रैल में जोधपुर का शाही होटल !

https://www.youtube.com/watch?v=RKkyqBj_rQE

 

Tags

Advertisement