Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पति आनंद आहूजा के रंग में रंगी सोनम कपूर, एयरपोर्ट के फ्लोर पर बैठ इस तरह से कर रही हैं मस्ती

पति आनंद आहूजा के रंग में रंगी सोनम कपूर, एयरपोर्ट के फ्लोर पर बैठ इस तरह से कर रही हैं मस्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति आनंद अहूजा के साथ बैठे हुए तस्वीर पोस्ट की है. सोनम शायद किसी सफर के बीच में हैं और लैपटॉप में काम में व्यस्त पति के साथ मस्ती कर रही हैं. सोनम की इस फोटो पर उनके फैंस शानदार कमेंट्स दे रहे हैं.

Advertisement
sonam and anand ahuja
  • August 25, 2018 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमे वे अपने पति आनंद अहूजा के साथ ट्रैवल करते हुए कहीं एयरपोर्ट पर इंतजार करती दिखाई पड़ रही हैं. सामान के बीच हैट लगाकर शॉल ओढ़े बैठीं खिलखिलाकर हंस रहीं सोनम किसी बच्ची सी दिखाई पड़ रही हैं जबकि आनंद ने अपनी गोद में लैपटॉप लिया हुआ है. लग रहा है मानो वे सफर में भी कामकाज में व्यस्त हैं. सोनम ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘अपने पसंदीदा हमसफर के साथ’

सोनम की इस तस्वीर पर लोगों के बेहतरीन कमेंट्स आ रहे हैं. एक शख्स ने मजाक करते हुए लिखा कि एयरपोर्ट पर जाते हुए हमें फ्लोर पर ध्यान देना चाहिए क्या पता आप लोग मिल जाएं. किसी ने लिखा कि आप दोनों साथ में शानदार लगते हैं. बता दें कि हाल ही में सोनम की शादी हुई है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे पहुंचे थे और उन्होंने न सिर्फ जमकर मस्ती की थी बल्की खूब डांस भी किया था.

बहुत जल्द सोनम की नई फिल्म द जोया फैक्टर आने वाली है और सोनम ने इसके लिए मेकओवर भी करा लिया है. सोनम ने अपने स्ट्रेट बालों को कर्ल करा कर नया लुक ले लिया है.

https://www.instagram.com/p/Bm3q2xYnkOA/

शादी की खबरों के बीच रणबीर कपूर के साथ सामने आई आलिया भट्ट की ये जबरदस्त सेल्फी

प्रियंका चोपड़ा के ससुराल वालों ने रोका सगाई के बाद निक जोनास के पापा, भाई समेत पूरी फैमिली ने कहा- Welcome Priyanka Chopra

 

 

Tags

Advertisement