Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनम कपूर का सनसनीखेज खुलासा, शादी से पहले दोस्त के साथ डेट पर भेजना चाहते थे आनंद आहूजा

सोनम कपूर का सनसनीखेज खुलासा, शादी से पहले दोस्त के साथ डेट पर भेजना चाहते थे आनंद आहूजा

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अनीता श्रॉफ अदाजानिया के टॉक शो फिट अप विद स्टार्स में अपनी पर्सनल लाइफ के हैरतअंगेज राज खोले हैं. इस टॉक शो में उन्होंने अपने पति के साथ बिताए जाने वाले आंतरिक पलों के बारे में भी खुलकर बात की.

Advertisement
Sonam Kapoor reveals bedroom secrets
  • September 16, 2018 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही हैं. इस बीच उन्होंने एक चैट शो ‘फिट अप विद स्टार्स’ में अपने बेडरूम सीक्रेट शेयर कर सनसनी फैला दी है. अनीता श्रॉफ अदाजानिया के टॉक शो में सोनम कपूर ने अपने पति के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि आनंद ने उन्हें पहले अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ डेट कराने की कोशिश की थी. सोनम ने इसके अलावा भी अपने ढेरों बेडरूम सीक्रेट्स जाहिर किए हैं.

सोनम ने टॉक शो में बताया कि वे अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्साइटेड होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें फोरप्ले से ज्यादा डर्टी टॉक्स पसंद है. हैंड जॉब उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. इसके अलावा सोनम ने बताया कि वे रात को अपने बेडरूम की लाइट कभी बंद नहीं करतीं. उन्हें बेडरूम की खुली लाइटें पसंद हैं. आनंद आहूजा से मुलाकात और प्यार की शुरूआत के बारे में उन्हें कहा कि वे पहले मुझे अपने दोस्त के साथ सेट कराना चाहते थे.

सोनम ने कहा कि दोस्त के साथ सेट कराने के चक्कर में आनंद आहूजा की उनसे बात शुरू हो गई. इस बातचीत के दौरान वे इतने नजदीक आ गए कि एक दूसरे की आदत बन गए. बाद में आनंद ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. आनंद एक बिजनेसमैन हैं. सोनम और आनंद आहूजा की इसी साल शादी हुई है. उनकी शादी में तमाम सेलेब्स ने शिकरत की थी. सोनम कपूर इन दिनों ‘द जोया फैक्टर’ फिल्म में बिजी हैं.

https://www.instagram.com/p/BnglPr5n3hO/?utm_source=ig_embed

OMG आनंद आहूजा के साथ बेड टाइम के दौरान लाइट ऑन रखती हैं सोनम कपूर

बिना अंगूठी के न्यूयॉर्क की सड़क पर आनंद आहुजा ने सोनम कपूर को किया था शादी के लिए प्रपोज

Tags

Advertisement