Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonam kapoor photos: नवरात्रि पर पहने सोनम कपूर का ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट

Sonam kapoor photos: नवरात्रि पर पहने सोनम कपूर का ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट

Sonam kapoor photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने स्टाइलिश और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है. सोनम कपूर अपने बोल्ड और हॉट अवतार से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर सोनम कपूर का लुक काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
sonam kapoor indo western look goes viral, see pics
  • October 17, 2018 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sonam kapoor photos: बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर के स्टाइल की बात करें तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस उनके फैशन टिप्स को फॉलो करतीं है. उनकी बहन जाह्नवी कपूर भी सोनम कपूर के स्टाइलिश टिप्स को फॉलो करती है. एक इवेंट के दौरान सोनम कपूर ने जाह्नवी कपूर को ड्रेस पहनने की सलाह दी थी. सोनम कपूर ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि कान फेस्टिवल में अपनी अपने स्टाइलिश अवतार के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर अक्सर सोनम कपूर का स्टाइलिश अवतार छाया रहता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर सोनम कपूर का स्टाइलिश अवतार वायरल है, वायरल फोटो में सोनम कपूर ने पिंक कलर इंडो वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही है. पिंक कलर के इंडो वेस्टर्न ड्रेस में ब्लैक कलर की बिंदी के साथ सोशल मीडिया का ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है. सोनम कपूर के इस लुक को दीवाली पर कैरी किया जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/BpCNyVlnjhO/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1allz5663w36z

सोनम कपूर अपने स्टाइल के साथ साथ अपने बेबाक बोल के लिए भी जानी जाती है. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है. इसी साल सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. सोनम कपूर की शादी ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटौरी थी. सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साविरया से की है. अपनी डेब्यू फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आईं थी. सोनम की पहली फिल्म पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन फिल्म नीरजा में सोनम कपूर के काम को काफी पसंद किया था, फिल्म में सोनम कपूर ने शानदार एक्टिंग भी की थी तो वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल मचाया था.

https://www.instagram.com/p/BoqyusCH41m/?taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/BoQ7-D3HINP/?taken-by=sonamkapoor

20 Years of Kuch Kuch Hota Hai: काजोल की खूबसूरत फोटो से फैंस कायल, कुछ कुछ होता है फिल्म के 20 साल पूरा होने पर शेयर किया ये वीडियो

Surbhi Jyoti Bridal look Photo: रेड कलर के लहंगे में सुरभि ज्योति का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement