बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर इटली में हो रहे मिलान फैशन वीक में पति आनंद आहूजा के साथ पहुंची है. एक बार फिर उनका बोल्ड स्टाइल वायरल हो रहा है जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. फेमस फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी के फैशन शो में पहुंची सोनम कपूर अपने ऑल ब्लैक लुक में हॉट अंदाज में नजर आई. उनके डीप नेक टॉप ने फैंस के होश उड़ा दिए है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की सबसे हॉट कपल सोनम कपूर और आनंद आहूजा इन दिनों इटली की गलियों में रोमांटिक अंदाज में घूमते नजर आ रहे है. इटली के मिलान में सोनम कपूर अपने सुपर स्टाइलिश ऑल ब्लैक लुक में गजब ढ़ा रही है तो पति आनंद आहूजा भी ब्लैक सूट बूट में अपनी बेटर हाफ सोनम को स्टाइल के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे है. सोनम और आनंद की इस सुपर स्टालिश लुक को देख उनके फैंस के साथ साथ पापा अनिल कपूर और बहन रिया भी उनपर प्यार लुटा रही है.
स्लीक बाल ब्लैक राउंड गॉग्लस, रेड लिपस्टिक और डीप नेक टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट और कोट में सोनम ने जॉर्जियो अरमानी के शो के लिए अपने बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट को चुना. मिलान फैशन वीक में पति आंनद आहुजा के साथ पहुंची सोनम ने शादी के बाद पहली बार उनके साथ किसी इंटरनैशनल इवेंट को अटेंड किया जहां से उनकी ये बोल्ड और खूबसूरत फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
फैशन शो के दौरान भी सोनम और आनंद एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए पहली रो में बैठे हुए नजर आए जहां दोनों एक दूसके के साथ बातें करते हुए काफी क्यूट लग रहे थे. फैशन मैगजीन वोग इंडिया को इटली में चल रहे मिलान फैशन वीक में इंडिया को रिप्रेजेंट कर रही है. बॉलीवुड में अपने फैशन के लिए मशहूर सोनम कपूर आहूजा ने एक बार फिर अपने बोल्ड फैशन लुक से साबित कर रही हैं कि बी टाउन में उनको स्टाइल और फैशन में कॉम्पीटिशन देना बाकी एक्ट्रेसेस के लिए थोड़ा भारी है.
https://www.instagram.com/p/BoFNE5cnNRj/?taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BoFLoOUH0Gw/?taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BoEME2WA2Sw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
https://www.instagram.com/p/BoFLiOwHnVP/?taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BoFLXRYnw58/?taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BoFNg2HnXSX/?taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BoFN4x2HgNI/?taken-by=sonamkapoor
सोनम कपूर का सनसनीखेज खुलासा, शादी से पहले दोस्त के साथ डेट पर भेजना चाहते थे आनंद आहूजा
ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के सगाई का सामने आया पहला वीडियो, झरने के पास हुई फूलों की बारिश
https://www.youtube.com/watch?v=Tw88BxKdo58