Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonam Kapoor Latest Photo: सोनम कपूर- आनंद आहूजा पर चढ़ा शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का फितूर

Sonam Kapoor Latest Photo: सोनम कपूर- आनंद आहूजा पर चढ़ा शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का फितूर

Sonam Kapoor Latest Photo: एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की सकसेक्स को एंजॉय कर रही है. फिल्म के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी बखूबी मैनेज कर रही है. पति आनंद आहूजा के साथ सोनम कपूर अक्सर अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करती है. एक बार फिर उन्होंने पति के साथ ऐसी फोटो शेयर कर दी है जिसे देख शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी को याद आ जाएगी.

Advertisement
sonam kapoor latest post will remind you off shah rukh khan and anushka sharma rab ne bana di jodi
  • February 9, 2019 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फैशन डीवा और एक्ट्रेस सोनम कपूर की हालिया रिलीज फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है. पिछले साल मई में आनंद आहूजा से शादी के बाद से ही दोनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोनम कपूर अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति आनंद आहूजा के साथ फोटो या इंस्टा स्टोरीज शेयर करती रहती हैं. अपने नए पोस्ट में, सोनम कपूर ने पति के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की हैं जिसमें दोनों स्पिरिचुअल मूड में नजर आ रहे है.

सोनम कपूर आनंद आहूजा की साथ में यह फोटो आपको शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी की याद दिलाएगी, खासकर फिल्म का वो सीन जिसमें सूरी जी बानी को अमृतसर के गोल्डन टेंपल ले जाता है. हम ऐसा इसलिए ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की नई फोटो भी कुछ ऐसी हैं. दोनों की ये सेल्फी दिल्ली के किसी गुरुद्वारे की लगती हैं.

https://www.instagram.com/p/BtpijB8FVUs/

आनंद आहूजा ने अपने सिर को सफेद रुमाल से ढका है और सोनम कपूर ने भी अपना सिर गोल्डन चुन्नी से ढक रखा है, जैसा कि गुरुद्वारे में होता है. जूमटीवी डॉट कॉम के साथ हुए एक इंटरव्यू में, सोनम कपूर ने खुलासा किया कि कैसे वह अपनी शादी में संतुलन बनाए रखती है. सोनम कपूर ने बताया था कि वह दोनों, एक दूसरे तक पहुंचने के लिए काफी ट्रेवल करने की कोशिश करते हैं क्योंकि दोनों के वर्क शेड्यूल ही ऐसा है कि वह कभी कभार ही एक शहर में होते हैं.

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Oscars library: ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल हो सकती है सोनम कपूर की एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म

Anushka Sharma Workout Video: अनुष्का शर्मा ने वर्क आउट वीडियो शेयर कर दिया फिटनेस मंत्र, सेक्सी फिगर का खुला राज

https://www.instagram.com/p/Bs9v6iyFY7k/

https://www.instagram.com/p/Bs7YM0HlUFO/

https://www.instagram.com/p/Bs3XX17lRs0/

https://www.instagram.com/p/Bs2InUrF6Ks/

https://www.instagram.com/p/Bs062WWFdm2/

https://www.instagram.com/p/BsXxG7OFdvb/

https://www.instagram.com/p/BsE3ULGls-b/

https://www.instagram.com/p/BrzN8JJlfKX/

https://www.instagram.com/p/Bq9YC9fl6xl/

Tags

Advertisement