Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनम कपूर हैं बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस इन फोटो को देख हो जाएगा पक्का यकीन

सोनम कपूर हैं बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस इन फोटो को देख हो जाएगा पक्का यकीन

सोनम कपून ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक के बाद एक कई स्टाइलिश फोटोज पोस्ट की हैं. इन दिनों सोनम अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. सोनम इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. 25 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में राधिका आप्टे अक्षय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
sonam kapoor
  • January 13, 2018 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन को लेकर खासी उत्साहित हैं. सोनम इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के साथ वो सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फोटोज शेयर कर रही हैं. सोनम की इन फोटो को देख आप को भी पूरा की यकीन हो जाएगा की वो बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री हैं.

सोनम कपूर का ड्रेसिंग सेंस और उनके स्टाइल की तो दुनिया दीवानी है. लड़कियां को उनके स्टाइल को काफी फॉलो करने की कोशिश करती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bd4fBiuF-ea/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

आपको बता दें सोनम अक्षय कुमार के साथ पैडमैन में अहम भूमिका निभा रही हैं. ‘पैडमैन’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है. वह तमिलनाडु में ‘पैड मैन’ के नाम से लोकप्रिय हैं. उन्होंने कम लागत वाले सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था. इस आविष्कार के बाद उन्हें पदम श्री से सम्मानित भी किया गया था. अब उसी पर अक्षय फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें पैडमैन को सुपरहीरो बताया गया है.

https://www.instagram.com/p/Bd4evDklzcy/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. राधिका इस फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका में हैं तो वहीं सोनम कपूर उन्हें जिंदगी में कुछ करने की प्रेरणा देती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bd4vnOHFk-V/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

इस फिल्म को आर बाल्की डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है.  आपको बता दें पैडमैन पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे एक दिन पहले सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया तो अब पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होगी. 

https://www.instagram.com/p/Bd4vPrsFj6_/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/Bd4eLdzFKpQ/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/BdsWYDRl8oq/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/BdsIiW9lh2S/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

 

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का Inspirational Song साले सपने रिलीज, मोहित चौहान की आवाज छू लेगी आपका दिल

करीना कपूर खान और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन होगी रिलीज

 

 

Tags

Advertisement