Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonam Kapoor in Wine Shade Banarasi Silk Saree Photo: बनारसी सिल्क साड़ी में सोनम कपूर का खूबसूरत लुक कर देगा मदहोश

Sonam Kapoor in Wine Shade Banarasi Silk Saree Photo: बनारसी सिल्क साड़ी में सोनम कपूर का खूबसूरत लुक कर देगा मदहोश

Sonam Kapoor in Wine Shade Banarasi Silk Saree Photo: एक्ट्रेस सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन दीवा है जो अपने स्टाइल से हर किसी को अपना दीवाना बना देती है. इस बार सोनम कपूर बनारसी सिल्क साड़ी में कहर बरपा रही है. वाइन शेड की बनारसी सिल्क साड़ी में सोनम कपूर का खूबसूरत अंदाज और उसपे मोतियों की चोकर माला उनके लुक को पूरा कर रहा है. सोनम कपूर का ये खूबसूरत लुक नीरु ब्रांड के एथिनिक कल्केशन के लिए है.

Advertisement
sonam kapoor in wine shade banarasi saree for neeru ethnci wear photo
  • October 13, 2018 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन दीवा है इसमें कोई शक नहीं. अपने खूबसूरत स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से सोनम कपूर बॉलीवुड में नए ट्रेंड सेट करती रहती है. मॉडर्न हो या ट्रेडिशनल वियर साड़ी हो सोनम कपूर हर कपड़ो में खूबसूरत के साथ ही एलीगेंट लगती है. वाइन शेड की बनारसी सिल्क साड़ी और चोकर मोतियों की माला में सजी सोनम कपूर का लुक आपको दीवाना बना देगा.

फूलों की कढ़ाई जिसे जाल डिजाइन भी कहते है में बुनी बनारसी सिल्क साड़ी में सोनम कपूर आहूजा साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा रही है. बनारसी साड़ियो की बात ही अलग होती है और अगर ये सिल्क हो तो फिर क्या कहने. खुद सोनम कपूर का भी कहना कि जब वो साड़ी पहनती है तो वह सबसे ज्यादा खुश होती है.

खासकर तब जब बात बनारसी साड़ी की हो जिसपर सोना चांदी कॉन्सेप्ट का उपयोग करके खूबसूरत हैंडलूम साड़िया तैयार की गई हो. बता दें, सोनम कपूर का ये बनारसी साड़ी वाला लुक उनके नए फोटोशूट का है जो उन्होंने इंडियन एथिनिक कपड़ों का ब्रांड नीरु के लिए करवाया है. वाकई सोनम कपूर आहूजा की खूबसूरती साड़ी में और भी निखर के आ गई है.

फैंस को भी सोनम कपूर का ये लुक काफी पंसद आया है. फैंस सोनम कपूर के बनारसी साड़ी लुक को देखने के बाद फैंस उनके इस अंदाज को स्टनिंग लुक, लव इट से लेकर खूबसूरत बोल रहे है. एक फैन ने तो सोनम कपूर आहूजा से डिमांड की है वो इस बनारसी साड़ी को उन्हें गिफ्ट में देदे.

https://www.instagram.com/p/Bo3JaKHHpch/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/Bo3qYbhBTLs/?hl=en&taken-by=neerusindia

https://www.instagram.com/p/Bo3UIwdhZv2/?hl=en&taken-by=neerusindia

Sonam Kapoor Instagram Photo: सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा की तारीफ में लिखा ये खूबसूरत पोस्ट

Sonam kapoor beautiful photos: फूलों से सजी ड्रेस में नजर आईं सोनम कपूर, फैंस बोले- बबली गर्ल

Tags

Advertisement