Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनम कपूर मैथ्स का गलत जवाब देकर ट्विटर पर हुईं ट्रॉल, बोलीं- गणित में हाथ है तंग

सोनम कपूर मैथ्स का गलत जवाब देकर ट्विटर पर हुईं ट्रॉल, बोलीं- गणित में हाथ है तंग

सोनम कपूर सोशल मीडिया पर ट्रॉलर्स के हत्थे चढ़ गईं. दरअसल एक्ट्रेस सोनम कपूर से माइक्रोब्लॉलिंग साइट ट्विटर पर एक मैथ्स का सवाल पूछा गया था जिसका सोनम कपूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब दिया. गलत जवाब देखकर यूजर्स ने अभिनेत्री को ट्रॉल करना शुरू कर दिया.

Advertisement
sonam kapoor troll
  • April 10, 2018 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोनम कपूर को उनके खास स्टाइल और अंदाज के लिए जाना जाता है. सोनम अक्सर अपने शानदार ड्रेस व लुक की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. लेकिन इस बार माझरा कुछ और ही है. मशहूर अभिनेत्री इस बार सोशल मीडिया पर गणित का गलत जवाब देकर ट्रॉलर्स के हत्थे चढ़ गईं. इसके बाद फिर क्या था, कई यूजर्स ने सोनम कपूर को मैथ्स क्लास ज्वाइन करनी की सलाह दे डाली तो किसी ने ज्ञान का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के एक दोस्त ने गणित का सवाल पूछा और पूछा कि बताओ इसका जवाब क्या होगा. ये सवाल था कि नीचे दी हुई तस्वीर में कितने त्रिभुज हैं. जिसका जवाब देते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने लिखा कि 7. इस गलत जवाब के साथ ही यूजर्स ने सोनम कपूर को
ट्रॉल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि अगर आपको इससे भी ज्यादा दिख जाते तो आप राजघाट पर व्रत रख रही होती.. वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि आपको इस पजल पिक्चर में 11 ट्रायंगल दिख जाते तो तुम किसी संस्थान में प्रोफेसर होती, लेकिन तुमने सही प्रोफेशन चुना है.

हालांकि सोनम कपूर ने अपने जवाब देने के बाद अन्य ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, मुझे पता था कि जो जवाब मैंने दिया है वो सही नहीं है. हाहा गणित मेरा हाथ थोड़ा तंग है. बता दें अभिनेत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वैडिंग में बिजी चल रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उनकी शादी की खबरें तेज हैं.

https://twitter.com/MeenaDee2/status/983318780959846401

https://twitter.com/SalmanAabdi/status/983323048823603202

https://twitter.com/Shahrcasm/status/983305129121038337

https://twitter.com/nillkool/status/983310060607692801

काला हिरण शिकार मामले से जमानत मिलने के बाद सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया

शाहरुख खान का है सपना, बेटा अबराम बॉलीवुड में नहीं बल्कि इस क्षेत्र में रखें कदम

 

Tags

Advertisement