बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. सोनम ने आज सुबह ट्विट कर कहा है कि वो कुछ दिनों के लिए ट्विटर से दूरी बना रही हैं. सोनम कपूर के ट्विटर छोड़ने के फैसले ने उनके फैन्स को चौंका दिया है. इस ट्वीट ने सोनम कपूर ने ट्विटर छोड़ने का कारण भी बताया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपने ट्विटर पेज पर कुछ न कुछ पोस्ट करके अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. सोनम कपूर काफी सालों से ट्विटर पर एक्टिव हैं और अपनी डेली लाइफ के हर मूवमेंट को ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है दरअसल इतने सालों बाद अब सोनम कपूर आहूजा ने ट्विटर दूर रहने का फैसला लिया है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इस बात की जानकारी खुद सोनम ने दी है.
दरअसल अभिनेत्री सोनम कपूर ने आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट किया है. इस पोस्ट में सोनम कपूर ने अनाउंस करते हुए कहा है कि वो कुछ समय के लिए ट्विटर से दूर हो रही हैं, यहां काफी नकारात्मकता है. उन्होंने आगे सभी को विश करते हुए शांति और प्यार भी लिखा है. जी हां सोनम कपूर ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फैली नकारात्मकता के कारण कुछ दिनों के लिए इससे दूर रहने का फैसला लिया है.
सोनम कपूर के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. सोनम कपूर का ट्विटर से दूरी बनाने के पीछे असल में क्या कारण है यह तो नहीं पता, लेकिन खबर है कि सोनम कपूर कई बार ट्विटर पर ट्रोल होती रही हैं. सोनम ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर मुंबई में बढ़े प्रदूषण की शिकायत की थी. जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा था कि उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करना चाहिए.
I’m going off twitter for a while. It’s just too negative. Peace and love to all !
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) October 6, 2018