Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Teaser: सोनम कपूर और अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सोनम कपूर पंजाबी लड़की की भूमिका में नजर आ रही हैं और अनिल कपूर उनके पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में सोनम कपूर और अनिल कपूर के अलावा राजकुमार हिरानी और जूही चावला भी हैं. फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर की नई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सोनम कपूर एक बेटी पंजाबी लड़की की भूमिका में नजर आ रही हैं. जिसका नाम स्वीटी चौधरी हैं. जबकि उनकी रियल राइफ पिता बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर फिल्म में भी उनके पिता की भूमिका में है. बेटी पिता की जोड़ी काफी जच रही हैं. बता दें कि सोनम कपूर ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सोनम कपूर शर्माते हुए बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं.
टीजर में 1942 के समय की कहानी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की अनिल कपूर की फिल्म की कहानी को दिखाते हुए आगे की कहानी दिखाई है. टीजर में अनिल कपूर अपनी फिल्म का गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर में बाप बेटी की जोडी कभी हंसी तो कभी इमोशनल होती नजर आ रही है. सोनम कपूर कहती नजर आ रही हैं की सच्चे प्यार के रास्ते में कई न कई मुश्किल जरुर आती है. टीजर में राजकुमार राव और जूही चावला की भी झलक नजर आई है.
बता दें कि सोनम कपूर की अपने पिता के साथ काम करने की काफी समय से ख्वाहिश थी. सोनम लंबे से से चहाती थी कि वह कोई ऐसी फिल्म करें जिसमें वह रियल लाइफ पापा के साथ पर्दे पर उनकी बेटी की भूमिका निभाएं. ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की जब शूटिंग शुरु हुई थी जब भी सोनम ने फोटो शेयर कर जानकारी दी थी. फिल्म में सोनम कपूर अनिल कपूर के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी मौजूद हैं. जूही लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई थी. इस फिल्म से वह अपने कमबैक कर रही हैं. फिल्म को डायरेक्ट शैली चोपड़ा धर कर रही हैं. विधु विनोद चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं शैली चोपड़ा और विधु विनोद चोपड़ा सगे भाई बहन हैं. फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
https://www.instagram.com/p/BkjkqwfH-0O/?hl=en&taken-by=sonamkapoor
Even work feels like home with Dad & this amazing team! Here’s a glimpse from the sets of #ShellyChopraDhar’s directorial debut – #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga! @AnilKapoor @iam_juhi @RajkummarRao #VidhuVinodChopra #RajKumarHiraniFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/jkqqIqBnAV
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 16, 2018
Veere Di Wedding Review : करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म आपको नहीं करेगी निराश