Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘वीरे दी वेडिंग’ का म्यूजिक वीडियों शूट, करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

‘वीरे दी वेडिंग’ का म्यूजिक वीडियों शूट, करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

करीना कपूर, सोनम कपूर स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर फिल्म का स्पेशल गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफी किया है. गाने में फिल्म की सभी हिरोइनों ने मिलकर एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो शूट किया है. फिल्म का ट्रैलर 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
sonam kapoor and kareena kapoor's film veere di wedding Special Song shoot complete
  • April 12, 2018 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. करीना कपूर, सोनम कपूर स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर फिल्म का स्पेशल गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफी किया है. इस गाने में फिल्म की सभी हिरोइनों ने मिलकर एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो शूट किया है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर फिल्मफेयर की ओर से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस स्पेशल म्यूजिक वीडियो शूट की जानकारी दी है. फिल्म 1 जून को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रैलर 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में करीना के पति का किरदार सुमित व्यास ने निभाया है.

खबरें आ रही है फिल्म की रिलीज के बाद सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ शादी करेंगी. अफवाह है कि सोनम कपूर की शादी यूरोप में करेंगी. कहा जा रहा है सोनम और आनंद की शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. सोनम कपूर की शादी को लेकर परिवार में जोरो शोरो से तैयारिया चल रही है. अनिल कपूर और अर्जुन कपूर ने सोनम कपूर की शादी कि तैयारिया शुरू कर दिया.

करीना कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग से बॉलीवुड में वापसी कर रही है. तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर की यह बॉलीवुड की पहली फिल्म हैं. काफी टाइम बाद करीना सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगी. करीना कपूर ने आखिरी बार उड़ता पंजाब में नजर आई थी. फिल्म में करीना के किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में करीना ने डाक्टर का किरदार निभाया था. करीना कपूर 2 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bhbb8dolHX3/?taken-by=filmfare

बाहुबली में शानदार एक्टिंग के लिए तमन्ना भाटिया को मिलेगा दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड

फिल्म जीरो से कैटरीना कैफ का दुल्हन लुक सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ

उर्वशी रौतेला के बढ़ गए हैं नखरे, सेट पर दिखाए तेवर !

Tags

Advertisement