मुंबई. फिल्म ‘1942- ए लव स्टोरी’ का गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ तो आपने सुना ही होगा. फिल्म में मनीषा कोइराला और अनिल कपूर की जोड़ी भी खूब पसंद आई थी. फैंस को फिर से ये हिट गाने पर बनी मूवी देखने को मिलेगी. जी हां, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा गाने पर अब फिल्म बनने जा रही है. इसमें अनिल कपूर और सोनम कपूर पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है. फिल्म में बाप बेटी की जोड़ी के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी नजर आएंगे. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देगी.
इस फिल्म के जरिए विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली चोपड़ा निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही है. आज से इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनम भी जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी. फिलहाल वो अपनी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में बिजी है. इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म की डायरेक्टर शैली चोपड़ा ने कहा , ‘मैं हाल ही में अनिल के साथ मीटिंग करके आई हूं और वह इस फिल्म में अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म में उनका किरदार काफी अलग है और काफी लंबे समय से लोगों ने उन्हें ऐसे अवतार में नहीं देखा है. हम पटियाला के फैमिली हाउस में फिल्म की शूटिंग करेंगे और इस फिल्म की कहानी के हिसाब से यह जगह बेहतरीन है. फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन्स पर ही होगी. जूही चावला भी लंबे समय के बाद अनिल कपूर के साथ दिखेंगी. इससे पहले वह अनिल के साथ दीवाना मस्ताना और अंदाज समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जूही फरवरी महीने के शुरुआती हफ्ते से ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगी.
Photos: अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जल्द करने आ रहे हैं टोटल धमाल गवाह बने आमिर खान
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…