सोनम कपूर और अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सोनम पापा के साथ स्क्रिन शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित लग रही है. वहीं अनिल कपूर जूही चावला के साथ दोबारा काम और बेटी के साथ पहली बार काम को लेकर काफी खुश हैं. शैली चोपड़ा धार की यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
मुंबई. अनिल कपूर और बेटी सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की शूटिंग शूरू हो चुकी है. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. सोनम कपूर पापा अनिल कपूर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित लग रही है. रियल लाइफ के पिता अनिल कपूर फिल्म में भी सोनम के पिता के किरदार में नजर आने वाले है.
बता दें कि फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली चोपड़ा धार डायरेक्ट कर रही हैं. अनिल कपूर ने एक ट्वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट जानकारी दी थी. अनिल ने ट्वीट में लिखा- शैली की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में जूही चावला एक बार फिर काम करना और सोनम के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करना बहुत अच्छा लग रहा है. फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म मेकर्रस ने फिल्म में सभी स्टार कास्ट की जानकारी दी है. फिल्म में सोनम की मां का किरदार टीवी एक्ट्रेस मधु मालती निभाएंगी. फिल्म में सोनम के अपोजिट राजकुमार राव होंगे.
बॉलीवुड सोनम कपूर अपने फैशन और स्टाइल के जानी जाती है. सोनम कपूर बी टाउन की सबसे स्टलिश एक्ट्रेस है. सोनम किसी भी इवेंट पर जाती है तो अपने स्टाइल से छा जाती है. सोनम कपूर करीना कपूर और स्वरा भास्कर के साथ फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आने वाली है. फिल्म वीरे दी वेडिंग के पोस्टर को काफी पसंद किया गया.
https://www.instagram.com/p/BehcHLJltdl/?taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BehnORahL7w/?tagged=anilkapoor
https://www.instagram.com/p/BegK76_nXuD/?tagged=anilkapoor
https://www.instagram.com/p/BeZ1O3Sh0Nu/?tagged=anilkapoor
ये भी पढ़े
valentines Day 2018: सच्चा प्यार वापस पाना हो तो अपनाएं ये असरदार उपाय!