Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पति आनंद आहूजा के साथ लिप लॉक करती नजर आईं सोनम कपूर, फोटो वायरल

पति आनंद आहूजा के साथ लिप लॉक करती नजर आईं सोनम कपूर, फोटो वायरल

ईशा अंबानी की सगाई से समय निकाल कर सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने एक दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिताना नहीं भूला दोनों की ये फोटो इस बात का सबूत है. वहीं लवबर्ड प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी इनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने दिखाई दिए.

Advertisement
sonam kapoor anand ahuja kissing photo
  • September 26, 2018 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर और आनंद आहूजा की जब से शादी हुई है तब से ये जोड़ी अपने हनीमून को ही इन्ज्वॉय करती नजर आ रही है. दोनों के बीच कितना सारा प्यार है ये उनकी फोटोज में देखने को मिल जाता है. हाल ही में आनंद और सोनम मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई के लिए ईटली पहुंचे थे जहां पर फंक्शन से समय निकाल दोनों एक साथ रोमांटिक पल भी बिताने नजर आए. सोनम और आनंद के साथ लवबर्ड प्रियंका चोपडा और निक जोनास भी नजर आए. इन दोनों जोड़ियों ने जमकर मस्ती की और इनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बता दें ईशा अंबानी की सगाई हाल ही में ईटली में हुई तीन दिन के इस फंक्शन में सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा और जाह्नवी कपूर भी पहुंचे. इस पार्टी से समय निकाल कर सोनम आनंद और प्रियंका निक मस्ती करने पहुंच गए स्वीमिंग पूल के किनारे. इसी बीच सोनम और आनंद एक दूसरे को किस करते कैमरे में कैद हो गए. सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर आनंद के साथ इस फोटो को शेयर किया है. दोनों की जोड़ी वाकई में कमाल की लग रही है.

सोनम कपूर ने दो साल डेटिंग के बाद मई में आनंद के साथ शादी रचाई. सोनम और आनंद के शादी की कई तस्वीरें और फोटो देखने को मिली और इसके बाद भी दोनों जब कभी खास पल बिताते हैं सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना नहीं भूलते हैं. सोनम इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी पर पूरा फोकस कर रही हैं. वीरे दी वेडिंग के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन की है फिलहाल ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है.

Sonam Kapoor Hot Liplock Kissing video with her husband Anand Ahuja

https://www.instagram.com/p/BoKEI4FB9pZ/?taken-by=sonamkapoor.anandahuja

पति आनंद आहूजा के साथ हाथ में हाथ डाले सोनम कपूर का दिखा बेहद बोल्ड अवतार, थम जाएंगी सांसें

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के सगाई का सामने आया पहला वीडियो, झरने के पास हुई फूलों की बारिश

https://www.youtube.com/watch?v=6FHUSyfwxuQ

Tags

Advertisement