Sonam Kapoor-Anand Ahuja Wedding: बॉलीवुड में इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरे जोरों पर चल रही हैं. इसी बीच सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी से जुड़ी नई खबर सामने आई हैं. रिपोर्ट की मानें, तो सोनम और आनंद की शादी तय हो गई हैं और दोनो मई में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले है. सोनम भी अपनी शादी की तैयारियों में जुट गई हैं.
मुंबई. विराट कोहली- अनुष्का शर्मा की शादी के बाद अगर बॉलीवुड में किसी की शादी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं तो वो हैं दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह और सोनम कपूर- आनंद आहूजा की शादी की. दीपिका और रणवीर ने तो अपनी शादी की सभी खबरों को अफवाह ही बताया हैं लेकिन अब सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी तय हो गई हैं. जी हां, विराट और अनुष्का की ही तरह सोनम कपूर भी डेस्टिनेशन वेंडिग कर रही हैं. देश का सबसे मंहगा और खूबसूरत शहर स्विटजरलैंड के मॉन्ट्रो में 9 से 12 मई के बीच शादी करेंगी. पहले ऐसी खबरें थी की सोनम जोधपुर या उदयपुर में शादी करेंगी लेकिन अब सोनम ने स्विटजरलैंड को चुना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में शामिल होने के लिए सोनम के घरवाले और उनके करीबी दोस्तों अपने काम से एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे ताकि वो इस खास मौके को अंटेड कर सके.
सोनम के करीबी दोस्त ने बताया कि ज्यादा मेहमान मुंबई से ही सीधी फ्लाइट में जाएंगे. जबकि आंनद की फैमिली और सोनम के कुछ रिश्तेदार दिल्ली से ही फ्लाइट में उड़ान भरेंगे. शादी की तारीख और वेन्यू तय हो चुकी है और अनिल कपूर खुद से रिश्तेदारों को फोन कर उन्हें न्योता भेज रहे हैं. बता दें, आनंद आहूजा दिल्ली के बहुत बड़े बिजनेसमैन है और वह फैशन और लाइफस्टाइल के मालिक हैं. आनंद आहूजा अपने फैमिली बिजनेस ‘शाही एक्सपोर्ट्स’ के एमडी हैं और उन्होंने अमेरिका में एमेजॉन कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर भी काम किया है. सोनम अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर आनंद के साथ अपनी तस्वीरे शेयर करती हैं और दोनों के बीच एक दूसरे के लिए प्यार साफ दिखाई देता है. दोनों हिंदू रीति-रिवाजो के साथ शादी करेंगे. फिलहाल सोनम की वीरे दी वेंडिग की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और स्वारा भास्कर भी नजर आएंगी.
https://www.instagram.com/p/BfH-KwJlROn/?taken-by=sonamkapoor
वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ डांस करने से लग रहा है एक्टर सुमित व्यास को डर
संजय दत्त की बायोपिक में रोल को लेकर सोनम कपूर ने किया ये बड़ा खुलासा