Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonam Kapoor Anand Ahuja Wedding Anniversary: शादी की पहली सालगिरह पर आनंद आहूजा ने इस रोमांटिक मैसेज के साथ सोनम कपूर को किया विश

Sonam Kapoor Anand Ahuja Wedding Anniversary: शादी की पहली सालगिरह पर आनंद आहूजा ने इस रोमांटिक मैसेज के साथ सोनम कपूर को किया विश

Sonam Kapoor Anand Ahuja Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा आज अपनी पहली मैरिज की पहली एनिवर्सरी मना रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. दोनों कपल एक दूसरे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
Sonam Kapoor Anand Ahuja Wedding Anniversary
  • May 8, 2019 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sonam Kapoor Anand Ahuja Wedding Anniversary: आज सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा शादी की पहली सालगिरह बना रहे हैं. दोनों ने अपने दोस्तों और परिवार के बीच एक खूबसूरत समारोह में पिछले साल 8 मई को शादी की थी. लव बर्ड्स सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं. इस खास अवसर पर, सोनम कपूर के पति आनंद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खास अंदाज में उन्हें विश किया है.

इस दौरान आनंद आहूजा ने सोनम के साथ जूते की तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की. आनंदर ने कैप्शन में लिखा, “मेरी पसंदीदा #shoefies में से कुछ ने मेरी बनी. मुझे ये पोस्ट करना पसंद है. मैं आपको ठीक-ठीक बता सकता हूं कि हम कहां थे और उस समय हम क्या महसूस कर रहे थे जब मैंने इन्हें लिया था.

https://www.instagram.com/p/BxLT_u6le8c/

आज, शादी के 1 साल और 3 साल एक साथ होने पर उन्होंने ये खास मैसेज लिखा. आपके जीवनसाथी के सबसे अच्छे दोस्त होने के अलावा कुछ भी आशीर्वाद नहीं हो सकता है. वह व्यक्ति जो आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्ररेणा दे. वह व्यक्ति बनें जो बिना शर्त प्यार करता हो, लेकिन आपको बताएगा कि आप कब गलत हैं. आनंद ने उन्हें टैग करते हुए लिखा हैप्पी एनिवर्सरी टू माय सोनम कपूर तुम मेरे मार्गदर्शक हो!

https://www.instagram.com/p/Bv6nZ6oFGhw/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bva_LE5lioZ/?utm_source=ig_embed

वर्तमान में, अभिनेत्री अपने अगले प्रोजेक्ट ‘द ज़ोया फैक्टर’ की शूटिंग कर रही है. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दलकर सलमान भी हैं. यह इस साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म अनुजा चौहान द्वारा लिखित उपन्यास ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित है.

Ananya Panday College Life Secrets: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्ट्रेस अनन्या पांडे का अधूरा रह गया ये सपना, फिल्म प्रमोशन के दौरान किया खुलासा

Pearle Maaney Srinish Aravind Wedding Photo Video: बिग बॉस मलयालम कंटेस्टेंट्स पियरले मैनी और श्रीनिष अरविंद ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से रचाई शादी, देखें वीडियो

Tags

Advertisement