Sonam Kapoor- Anand Ahuja Photos: पिछले 2 साल से अपने ब्वायफ्रेंड आनंद अाहूजा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में बनी रहीं सोनम कपूर ने उनके साथ शादी कर ली. सोनम कपूर और आनंद आहूजा की रोमांटिक लव स्टोरी उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही फोटो में साफ नजर आती है.
मुंबई. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बिजनेमैन आनंद आहूजा से शादी की. तो वहीं सोनम ने बॉलीवुड में अपने 10 साल भी पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही सोनम कपूर की फिल्म संजू ने भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी से जुड़ी कुछ फोटो शेयर कीं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है.
सोनम ने अपना नया साल भी आनंद के साथ पेरिस में सेलिब्रेट किया था. इस दौरान दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. हालांकि इस सेलिब्रेशन में सोनम की बहन रिया कपूर और कुछ खास दोस्त भी मौजूद थे. ऐसा पहली बार नहीं है कि दोनों की फोटो वायरल हुईं हों. इससे पहले भी दोनों को अकसर साथ देखा गया है. यहां तक कि नेशनल अवार्ड सेरेमनी तक में आनंद सोनम के साथ मौजूद थे. गौरतलब है कि, सोनम कपूर पिछले 2 सालों से दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ रिलेशनशिप में रहीं. फैशन ब्रांड Bhane के मालिक आनंद ने अमेरिका के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है.
हालांकि सोनम ने भले ही अपने इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की. लेकिन कुछ समय पहले सोनम से उनके ब्वायफ्रेंड आनंद के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि ‘ईमानदारी से कहूं तो वो मेरी लाइफ का एक ऐसा हिस्सा है जिसे मैं शेयर नहीं करना चाहती. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए मेरे करीबी लोगों को मेरे बारे में सब पता है. मैं अपने काम को हमेशा ईमानदारी से करती हूं और मुझे नहीं लगता कि मुझे अपने रिलेशन के बारे में सबको बताना चाहिए. मैं चाहती हूं कि मेरा काम मेरे लिए बोले.’
https://www.instagram.com/p/BhwyUNKnULh/?hl=hi&taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BioThztH_sF/?hl=hi&taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BjmwcuuH5ov/?hl=hi&taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BkvFxO5nJjy/?hl=hi&taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BdIauZbFPSS/
https://www.instagram.com/p/Bce5kgUlAWq/
https://www.instagram.com/p/BX5kAcUgSxu/
https://www.instagram.com/p/BWNgeIjAyUN/
https://www.instagram.com/p/BWBdOaggSfV/
https://www.instagram.com/p/BWBaF5UgXT8/
https://www.instagram.com/p/BVehfcQgg3u/
https://www.instagram.com/p/BSYx5dVgyLB/
https://www.instagram.com/p/BRTFtdKAitG/
https://www.instagram.com/p/BJuDpd2jRg2/
https://www.instagram.com/p/BYx592JlZvF/
https://www.instagram.com/p/BXCBvl-l0Zg/
https://www.instagram.com/p/BTrc2UDg-lS/
BREAKING सोनम कपूर का आनंद आहुजा से रोका, आगे लंदन में सगाई और मार्च में जोधपुर में शादी !
Video: सोनम कपूर और राधिका आप्टे नहीं दे पाई पैडमैन के सुपर हीरो अक्षय कुमार के इन सवालों का जवाब