Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा का ये फनी वीडियो देख आप भी कहेंगे- So Cute

सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा का ये फनी वीडियो देख आप भी कहेंगे- So Cute

सोनम कपूर और आनंद आहूजा बॉलीवुड के बेहतरीन कपल में से एक हैं. सोनम ने अपने इंस्टाग्राम एक बूमरंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोनम और आनंद की लव केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. सोनम और आनंद के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
sonam-kapoor-anand-ahuja
  • August 10, 2018 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सोनम कपूर और आनंद आहूजा बी टाउन के बेहतरीन कपल में से एक हैं. सोनम कपूर और आनंनद आहूजा एक दूसरे को प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते अक्सर दोनों एक दूसरे को जुड़ी चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बूमरंग वीडियो शेयर की है. वीडियो में सोनम आनंद मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वीडियो में सोनम आनंद के चेहरे पर हाथ फैरती नजर आ रही हैं. सोनम आनंद के इस क्यूट वीडियो में दोनों की लव केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.

बता दें कि, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के इस वीडीयो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैन दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. सोनम ने वीडियो महज 3 घंटे पहले शेयर किया है और अब तक वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो शेयर करते हुए सोनम ने कमेंट में लिखा है. मोंकिंग आराउंड. फोटो शेयर करते हुए सोनम ने आनंद आहूजा को टैग किया है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा इन दिनों कैलिफोर्निया में है. सोनम ने ये वीडियो कैलिफोनियां के रेस्त्रां से शेयर किया है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी बड़ी धूमधाम से पंजाबी रीकि रिवाज के साथ मई में हुई थी. सोनम आनंद की शादी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. सोनम आनंनद की शादी की फोटो वी़डियो काफी समय कर सुर्खियों में छाई रही थी.

Sonam Kapoor Ahuja’s goofy video with husband Anand Ahuja

https://www.instagram.com/p/BmR5MC3HjOF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के संगीत फंक्शन में इस गाने पर थिरकेंगे करण जौहर, जानें पूरी डिटेल्स

एक लड़की तो देखा को ऐसा लगा की शूटिंग खत्म, अनिल कपूर के साथ फोटो शेयर कर जूही चावला हुई इमोशनल

https://youtu.be/_nnemKYbhe0

Tags

Advertisement