Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonam Kapoor Advise Janhvi Kapoor: फैशन सेंस पर बहन सोनम कपूर की नसीहत को आखिर क्यों जाह्नवी कपूर ने किया नजर अंदाज

Sonam Kapoor Advise Janhvi Kapoor: फैशन सेंस पर बहन सोनम कपूर की नसीहत को आखिर क्यों जाह्नवी कपूर ने किया नजर अंदाज

Sonam Kapoor Advise Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने एक शो के दौरान खुलासा किया कि उसकी बहन, सोनम के आहूजा ने उससे कहा कि वह अपनी शॉर्ट्स छोड़ दे और जिम में कुछ अलग पहने. हालांकि, ऐसा लगता है कि जान्हवी वास्तव में अपनी बहन की सलाह को नहीं मानती हैं और अपने पसंदीदा शॉर्ट्स को छोड़ नहीं सकती हैं.

Advertisement
  • March 27, 2019 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा स्टार हो जो कभी अपने वर्कआउट रूटीन को भूल जाता हो. हमेशा फिट रहने के लिए कई लोग योगा या जिम में वर्कआउट करते हैं. वे अपने आप को पर्दे पर फिट दिखाने के लिए, हमेशा फिट पर रहते हैं, जिसके के लिए काफी मेहनत करते हैं. इस बारे में बात करें तो जाह्नवी कपूर की जो बॉलीवुड की कई जिम लवर्स में से एक हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब जाह्वी जिम नहीं जाती हों. बता दें पूरी रात पार्टी करने के बाद भी जान्हवी हर दिन जिम जाती हैं.

आज, एक बार फिर, जाह्नवी कपूर को सेक्सी अवतार में जिम जाते हुए देखा गया. आमतौर पर, जाह्नवी कसरत करने के लिए एक टी के साथ शॉर्ट्स में नजर आती हैं. जाह्नवी ने सफेद टी-सर्ट और पीच रंग का शॉर्ट्स पहना था. इसके साथ ही एक शो में वापस आने के दौरान, जाह्नवी ने बताया कि उसकी बहन, सोनम कपूर आहूजा ने उससे कहा कि वह अपनी शॉर्ट्स छोड़ दे और जिम में कुछ अलग पहने. हालांकि, ऐसा लगता है कि जाह्नवी वास्तव में अपनी बहन की सलाह को नहीं मानती हैं और अपने पसंदीदा शॉर्ट्स को छोड़ नहीं सकती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=XoydGRLybUs

वहीं, धड़क अभिनेत्री जल्द ही एक बायोपिक में दिखाई देंगी जहां वह भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट, गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी होंगे और इसकी शूटिंग यूपी के लखनऊ में हो रही हैं, गुंजन सक्सेना के रूप में जान्हवी का लुक इंटरनेट पर पहले लीक हो चुका है. साथ ही, जान्हवी को करण जौहर के पीरियड ड्रामा, तख्त में देखा जाएगा जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे कलाकार हैं. ये फिल्म 2020 में रिलीज होने की उम्मीद है.

इस फोटो में जाह्नवी कपूर जिम जाते दिखाई दे रही हैं. हाथ में बैग लिए जिम में वर्कआउट करने के लिए जाह्नवी हमेशा तैयार रहती हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. 

https://www.instagram.com/p/BuqGl22nwg2/

https://www.instagram.com/p/BtLbG9xHeSv/

https://www.instagram.com/p/Bt0mqfuHdVE/

https://www.instagram.com/p/Br2XvIcnJZj/

Ram Ki Janmabhoomi Film Controversy: फिल्म राम की जन्मभूमि पर छाए संकट के बादल, रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल

Mouni Roy Unknown Fact: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय और सेक्सी अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली मौनी रॉय के जिंदगी के जानिए कुछ दिलचस्प पहलू

Tags

Advertisement