Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने बेटे रनवीर के साथ फोटो शेयर कर लिखा बेहद भावुक मैसेज

कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने बेटे रनवीर के साथ फोटो शेयर कर लिखा बेहद भावुक मैसेज

कैंसर से लड़ाई लड़ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर काफी भावुक मैसेज लिखा है. सोनाली बेंद्रे ने इस भावुक मैसेज के साथ बेटे रनवीर की फोटो भी शेयर की है. बता दें कि सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का ईलाज करवा रही हैं.

Advertisement
Sonali Bendre talks about sharing the news of her battle with High grade with son Ranveer Bendre
  • July 19, 2018 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनो न्यूयॉर्क में हाईग्रेड कैंसर का इलाज करा रही हैं. सोनाली बेंद्रे ने अपने बेटे रणवीर के साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ सोनाली बेंद्रे ने एक बहुत ही भावुक मैसेज भी लिखा है. सोनाली ने यह मैसेज अपने बेटे रणवीर को लेकर लिखा है. मैसेज में सोनाली ने बताया है कि किस तरह और कब उन्होंने रनवीर को अपनी बीमारी के बारे में बताया है. सोनाली ने आगे यह भी बताया है कि उनकी बीमारी के बारे में पता चलने के बाद रनवीर ने किस तरह का रिएक्ट किया.

सोनाली बेंद्रे ने लिखा है कि वह पल जब वही पैदा हुआ था, 12 साल 11 महीने पहले मेरा प्यारा रॉक बहल. रनवीर ने तभी मेरे दिल पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पता था कि उसे हर बात बताना जरूरी था. इसलिए हमन हर बात उसके सामने फ्लैट रखी और हमेशा उससे सच बोला. उन्होंने बताया कि जब मैने उसे अपनी बीमारी के बारे में सारी सच बातें बताई तो उसने भी इस बात को बहुत ही मेच्योरिटी से लिया और अच्छे से समझा. इस मोड़ पर उसने मुझे कमजोर नहीं होने दिया.

सोनाली बेंद्रे ने आगे यह भी बताया कि कुछ हालातों में तो वह मुझझे भी बड़ी समझदारी दिखाता है और साथ मैं मुझे भी अच्छे से संभालता है. रनवीर मेरा हमेशा ख्याल रखता है और हमेशा याद दिलाता है कि मुझे कब क्या करना चाहिए और कब क्या नहीं. सोनाली ने आगे यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि बच्चों को इस सिचुएशन इन्वॉल्व कराना चाहिए, वो बहुत ही समझदारी दिखाते हैं.

https://www.instagram.com/p/BlZzn-uFWnd/?utm_source=ig_embed

न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही सोनाली बेंद्रे बाल कटने के दौरान हुईं इमोशनल, वीडियो वायरल

इरफान खान जल्द ठीक होकर करेंगे वापसी, विशाल भारद्वाज ने कहा- रोज व्हाट्सएप पर होती है बातचीत

https://youtu.be/6suPByDWlng

Tags

Advertisement