Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Friendship Day पर सुजैन खान, गायत्री ओबरॉय के साथ बिना बालों के नजर आईं सोनाली बेंद्रे

Friendship Day पर सुजैन खान, गायत्री ओबरॉय के साथ बिना बालों के नजर आईं सोनाली बेंद्रे

फ्रेंडशिप डे 2018 के इस मौके पर सोनाली बेंद्रे ने सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही हैं. सोनाली बेंद्रे ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक लंबा मैसेज भी लिखा है.

Advertisement
Sonali Bendre share her bald look photo
  • August 5, 2018 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फ्रेंडशिप डे 2018 के इस मौके पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर अपनी खास दोस्तों सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय के साथ एक फोटो शेयर की है. सोनाली बेंद्रे हाई ग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही हैं. सोनाली बेंद्रे ने सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है. इस फोटो के पूरे बाल कटे हुए नजर आ रहे हैं. सोनाली बेंद्रे ने इस मैसेज के जरिए अपनी खास दोस्तों को इस हालात में उन्हें हिम्मत दिलाने के लिए धन्यवाद कहा है. हाल ही में सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी ने भी अभिनेत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था. 

सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में अपने लंबे बालों की कुर्बानी दी है. इतना ही नहीं सोनाली ने अपने ब्वॉय कट हेयरस्टाइल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी, लेकिन इस नई फोटो में सोनाली बेंद्रे बिना बालों के यानि बाल्क लुक में नजर आ रही है. फ्रेंडशिप डे पर शेयर की गई इस फोटो में सोनाक्षी के साथ उनकी खास दोस्त सुजैन खान और गायत्री भी नजर आ रही हैं. सोनाली बेंद्रें ने इसके बाद बेहद भावुक और लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. 

अपने मैसेज में सोनाली बेंद्रे ने लिखा है- ये मैं हूं और इस वक्त बहुत खुश हूं. जब मैं लोगों से ये बोलती हूं तो वो मुझे अजीब तरीके से देखते हैं. सोनाली ने आगे लिखा है मैं अब हर मोमोंट को खुलकर जीती हूं, हर वो मौका ढूंढती हूं जिसे मैं एंजॉय कर सकूं. उन्होंने आगे अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि हां कभी-कभी दर्द होता है, लेकिन मैं अब वही कर रही हूं जो मुझे अच्छा लगता है जैसे जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं उनके साथ समय बिताती हूं.

उन्होंने आगे लिखा- मैं बहुत ही लक्की हूं कि मेरे दोस्त मेरे लिए अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मुझसे मिलने आते हैं और मुझे कॉल मैसेज करते हैं. यानि वो लोग मुझे कभी अकेला महसूस नहीं होने देते. थैंकयू हमेशा मुझे इतना प्यार देने के लिए. इसके बाद उन्होंने अपनी दोनों खास दोस्तों सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय के नाम का जिक्र भी किया है. सोनाली बेंद्रे ने आगे मजाकिया अंदाज में यह भी लिखा कि आज कल मैं तैयार होने में कम समय लगाती हूं क्योंकि अब मुझे अपने बालों पर कुछ करना नहीं होता.

https://www.instagram.com/p/BmFeJ02FPWj/?taken-by=iamsonalibendre

गोल्डी बहल ने कैंसर से जंग लड़ रहीं पत्नी सोनाली बेंद्रे की सेहत का दिया अपडेट

काला हिरण शिकार मामला: जोधपुर कोर्ट का आदेश- विदेश जाने के लिए हर बार सलमान खान को लेनी होगी इजाजत

Tags

Advertisement