Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonali Bendre Photo: सोनाली बेंद्रे ने अपनी इस फोटो के साथ कैंसर से जंग का जाहिर किया दर्द

Sonali Bendre Photo: सोनाली बेंद्रे ने अपनी इस फोटो के साथ कैंसर से जंग का जाहिर किया दर्द

Sonali Bendre Photo: सोनाली बेंद्रे ने अपनी एक फोटो के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. सोनाली बेंद्रे ने इस पोस्ट में कैंसर से इलाज के दौरान का अपना दर्द जाहिर किया है.

Advertisement
sonali bendre latest photo
  • October 9, 2018 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sonali Bendre Photo: सोनाली ब्रेंद्रे काफी समय से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी कई तस्वीरों के साथ इमोशनल पोस्ट भी शेयर किए. सोनाली बेंद्रे ने एक बार फिर से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो आईने में देख काजल लगाती दिखाई दे रही हैं, इसके साथ सोनाली बेंद्रे का ये इमोशनल पोस्ट उनके फैंस को भावुक कर देगा. दरअसल सोनाली बेंद्रे ने इस पोस्ट में अपनी बीमारी के दौरान के मानसिक और शारीरिक दर्द को बयां किया है. 

सोनाली ब्रेंदे ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘हर एक मिनट पर मैं खुद से लड़ाई करती नजर आ रही हूं, शारिरीक के साथ साथ में मानसिक दर्द भी काफी है. मैं ये सोचती हूं कब मैं ठीक होकर अपने घर वापसी करूंगी.’सोनाली बेंद्रे अपनी इस पोस्ट में बेहद भावुक हो गई हैं. हालांकि सोनाली बेंद्रे इस गंभीर बीमारी से जमकर जंग लड़ रही हैं और तस्वीरों में उनकी स्माईल उनके फैंस को निराश नहीं होने देती हैं. सोनाली बेंद्रे की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इस फोटो में वो ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ नजर आ रही हैं. बता दें ऋषि कपूर भी अपनी बीमारी के इलाज के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और यहां पर उन्होंने सोनाली बेंद्रे से और प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात की. 

सोनाली बेंद्रे की इससे पहले भी कई फोटो और पोस्ट सामने आ चुके हैं लेकिन इस पोस्ट में सोनाली ने अपने दर्द को इस तरह से बयां किया है कि उनके फैंस भी इसे पढ़कर निराश हो  जाएंगे. खैर सोनाली बेंद्रे के फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. सोनाली बेंद्रे के फैंस की यही वेल विशेज उन्हे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने की ताकत दे रही है. 

https://www.instagram.com/p/Bos7pBnhLfN/?taken-by=iamsonalibendre

इलाज के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे ऋषि कपूर ने की सोनाली बेंद्रे और प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात

Sonali Bendre Death Rumor: बीजेपी विधायक राम कदम ने फैलाई सोनाली बेंद्रे के निधन की झूठ अफवाह

Tags

Advertisement