Sonali Bendre returns home to Mumbai: एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है कि वह जल्द मुंबई यानी अपने घर लौट रही हैं. लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी अभी कैंसर को लेकर जंग बाकी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाली बेंद्रे के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. जी हां, कैंसर का इलाज करवा रहीं सोनाली बेंद्रे ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही मुंबई स्थित अपने घर लौटने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी इस एक्साइटेमेंट को जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा कि कहते हैं दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं. ये वाक्य में होता है. जिंदगी में आई इन दूरियों से सबक लेना चाहिए.
सोनाक्षी अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं कि मैंने घर से दूर न्यूयॉर्क में महसूस किया कि मैं कई कहानियों से अवगत हुईं हूं. हर इंसान अपनी जिंदगी के तौर तरीको को अलग तरीके से गढ़ना चाहता है और इसके लिए वह हर पल लड़ता है. लेकिन इंसान कभी हार नहीं मानता. सोनाली ने लिखा कि अब वह वहां जा रही हैं जहां उनका दिल है, यानी घर. मैं इस पल को शब्दों में इजहार नहीं कर सकती हूं. लेकिन दोस्तों व परिवारवालों से मिलने की बेहद खुशी है. सोनाली ने अपने दोस्तों के प्यार और अपनेपन के बारे में लिखा कि उनके प्यार की वजह से ही वह आज यहां तक पहुंच पाई हैं.
साथ ही सोनाली ने लिखा कि अभी उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई है लेकिन मैं खुश हूं और इस अंतराल को मैं आशा से देखती हूं. गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे ने अपने इस कठिन भरे सफर को हमेशा फैंस के साथ जाहिर किया है. सोनाली बेंद्रे ने जुलाई में बताया था कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर हुआ है जिसका इलाज वह न्यूयॉर्क से करवा रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bq4BuMeB82p/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BqFV-W6hK4L/
https://www.instagram.com/p/BppChX7HWuE/
https://www.instagram.com/p/Bos7pBnhLfN/