बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कैंसर से जंग जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर करेंगी. सोनाली बेंद्रे का कहना है कि वे हमेशा अपनी जिंदगी पर नियंत्रण रखना चहती हैं यही वजह है कि वे सोशल मीडिया पर कैंसरी से साथ उनकी लड़ाई की कहानी साझा करेंगी. बता दें कि पिछले साल सोनाली बेंदे को कैंसर होने की जानकारी मिली थी इसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाना पड़ा था. न्यूयॉर्क से इलाज करवाकर सोनाली पिछले साल दिसंबर में लौटी थीं. अब उनकी सेहत में काफी सुधार है और वे काम भी कर रही हैं.
सोनाली बेंद्रे ने एक टीवी शो के दौरान अपने कैंसर के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें उनकी फैमली से काफी सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से वे इस भयानक बीमारी से लड़ने में कामयाब रहीं. सोनाली ने कहा कि उनके पति गोल्डी बहल हर रोज उनका हौंसला बढ़ाते थे.
सोनाली बेंद्रे ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया में बताया तो उनके फैन्स ने जो मैसेज और दुआएं उनके लिए भेजी. उसी का असर था कि उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए ताकत मिली.
सोनाली बेंद्रे ने इस दौरान ये भी बताया कि कैंसर जैसे लाईलाज बीमारी से लड़ने के लिए कौन सी चीजे जरूरी हैं. उनका कहना था कि कैंसर से लड़ने के लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका इलाज काफी महंगा होता है. ऐसे में इंश्योरेंस काफी जरूरी है.
सोनाली ने टीवी कार्यक्रम में ये भी बताया कि कई सारे लोग इस दौरान उनके पूछते थे कि आपका तो लाइफस्टाइल सही है फिर आपको कैंसर कैसे हुआ. तो ऐसे में मुझे कई बार ये ला कि मैंने क्या गलत किया है. लेकिन कभी भी आपको निगेटिव फील नहीं करना चाहिए और पूरी ताकत के साथ मुसीबत का सामना करना चाहिए.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…