Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonali Bendre New Look: कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने शेयर की न्यू लुक वाली फोटो, हेयर स्टाइलिस्ट को दिया धन्यवाद

Sonali Bendre New Look: कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने शेयर की न्यू लुक वाली फोटो, हेयर स्टाइलिस्ट को दिया धन्यवाद

Sonali Bendre New Look: न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का ट्रीटमेंट ले रहीं सोनाली बेंद्रे ने हाल में ही बॉल्ड लुक वाली फोटो के बाद अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटो शेयर की है. जिसमें वह उन्होंने विग पहनी हुई हैं. बता दें अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सुजैन खान, ऋषि कपूर, अनुपम खेर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स उनसे उनकी सेहत को लेकर मुलाकात कर चुके हैं.

Advertisement
Sonali Bendre new look
  • October 22, 2018 11:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाली बेंद्रे पिछले काफी समय से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. न्यूयॉर्क से ही एक बार फिर सोनाली ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह सैलून में नजर आ रही हैं और जानी-मानी हेयर स्टाइलिस्ट के साथ दिखाई दे रही हैं. न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रहीं सोनाली बेंद्रे ने हाल में ही बॉल्ड लुक वाली फोटो शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट किया था.

इस बार की लेटेस्ट फोटो में सोनाली बेंद्रे ने विग पहनी हुई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस के साथ उनकी हेयर स्टाइलिस्ट और विगमेकर भी मौजूद हैं, जिन्होंने सोनाली को यह नया लुक दिया है. सोशल मीडिया के जरिए सोनाली ने विगमेकर को धन्यवाद दिया और पोस्ट में लिखा कि कठिन परिस्थितिथियों में आप कई बार ऐसे लोगों से मिलते हैं जो आपको बहुत जल्द ही अपने से लगने लगते हैं.

मुझे आज एक ऐसी ही दोस्त मिलीं जो मेरी बहुत अच्छी दोस्त बन गईं वह जीनियस हेयर स्टाइलिस्ट और विगमेकर हैं. सच तो यह है कि @bokheehair बहुत ही शानदार दोस्त हैं. अक्सर सोनाली के करीबी दोस्त और फिल्मी सितारें न्यूयॉर्क पहुंच उनसे मुलाकात करते रहते हैं. अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सुजैन खान, ऋषि कपूर, अनुपम खेर समेत कई स्टार्स उनसे उनकी सेहत को लेकर मुलाकात कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BpPKi9Hh1G9/?hl=en&taken-by=iamsonalibendre

https://www.instagram.com/p/Bo3zvWrh1qe/?hl=en&taken-by=iamsonalibendre

न्यूयॉर्क इलाज कराने पहुंचे ऋषि कपूर का बीमारी नहीं इस वजह से बदला बालों का रंग

इलाज के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे ऋषि कपूर ने की सोनाली बेंद्रे और प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात

Tags

Advertisement