Sonali Bendre back to Mumbai Photo: कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे अपना इलाज करवा कर अमेरिका से वापस मुंबई लौट आई हैं. सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ मुंबई लौटी. उन्होंने वापस आकर बताया की इलाज पूरा हो गया है लेकिन अभी भी कैंसर वापस आने का खतरा है. सोनाली की वापस आते ही फोटो वायरल हो गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अमेरिका के न्यूयॉर्क में जानलेवा कैंसर का इलाज करवा कर वापस मुंबई अपने घर आ गई हैं. वो जुलाई से ही इलाज के लिए न्यूयॉर्क में थीं. उन्होंने मुंबई आने से पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो के साथ लिखा था कि वो घर वापस आ रही है हालांकि उनकी जंग अभी जारी है. उन्होंने लिखा था कि अपने दोस्तों और परिवार के पास वापस आना अच्छा है और उन्हें अपने सफर के बारे में भी बताना है.
अब सोनाली इलाज करवा कर वापस मुंबई लौट आई हैं. सोनाली की मुंबई वापस आते ही पति के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर आ गई है. कैंसर से जुझते हुए सोनाली ने सोशल मीडिया पर अपनी जंग के बारे में सभी को बताया था. अब सोनाली ने वापस मुंबई आकर बताया कि वो इलाज तो करवा चुकी हैं लेकिन अभी भी एक जंग लड़ रही हैं. सोनाली के पति गोल्डी बहल ने भी सोनाली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.
Mumbai: Sonali Bendre returns from New York where she was undergoing treatment for cancer;husband Goldie Behl says,"Sonali is doing good. She is back for good. She is recovering very well.For now,treatment has ended. But the disease can come back so regular checkups will be done" pic.twitter.com/PPVXW2B2Eh
— ANI (@ANI) December 2, 2018
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘सोनाली अब पहले से बेहतर हैं. वो अब एक अच्छी जिंदगी के लिए वापस आ गई हैं. उनकी हालत में अब सुधार भी ठीक से हो रहा है. अभी के लिए उनका इलाज खत्म हो गया है. लेकिन ये बीमारी वापस आ सकती है इसलिए समय-समय पर चेकअप करवाना होगा.’ बता दें कि सोनाली पहले भी ये बात कह चुकी हैं कि कैंसर से लड़ाई उनकी अपनी अकेले नहीं थी बल्कि एक परिवार की थी. उन्होंने अपने पति की उनका बीमारी से लड़ने में साथ देने के लिए सराहना की थी.