बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जन्नत में अपनी बेहतरीन भूमिका के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान ने क्रिकेटर केएल राहुल से डेटिंग की सारी बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. पिछले कुछ समय से दोनों की एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आ रही थीं, जिस पर सोनल चौहान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए इसे अफवाह बताया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक इवेंट में सोनल चौहान से उनके और केअल राहुल के रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि केएल राहुल एक बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं और वह बहुत प्रतिभाशाली भी हैं, लेकिन उनके और राहुल के बीच कभी भी ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिससे ये कहा जाए ही वो एक-दूसरे डेट कर रहे हैं.
वहीं अगर आपको याद हो तो इससे पहले भी केएल राहुल हार्दिक पांड्या के साथ पिछले साल कॉफी विद करण 6 के एक एपिसोड में दिखाई दिए थे, जिसके बाद दोनों कुछ सवालों को लेकर विवादों में आ गए थें. क्रिकेटरों की महिलाओं पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर काफी बड़े विवाद में पड़ गए थे. इसके बाद क्रिकेट समिति (सीओए) द्वारा दोनों पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया गया था और साथ ही जुर्माना भी लगाया गया था.
इसके साथ ही दोनों क्रिकेटरों को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. वहीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जो किंग्स इलेवन पंजाब टीम की को-ओनर है ने कहा था कि राहुल महिलाओं के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं. प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि राहुल को फॉर्म में वापस देखना उनके और उनके तमाम फैन्स के लिए कितना अच्छा लगेगा. वह बहुत अच्छा लड़का है. जो हुआ वह अतीत था. मुझे उस बात के लिए दुखी हूं जो हो गया उसे बार-बार बीच में लाना अच्छा नहीं है, पुरानी बातों से सिखना चाहिए.
वहीं अगर केएल राहुल और सोनल चौहान के वर्क फ्रंट की बात करें तो केएल राहुल ने कल के अभ्यास मैच में 99 गेंदों में 108 रन बना कर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में धमाकेदार शुरूआत की है. इसके अलावा सोनल चौहान आखिरी बार वेब सीरीज स्काईफायर में अहम भूमिका निभाते नजर आई थीं.
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…