Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ पोल्का डॉट ड्रेस पहने आईं नजर, लोग बोले- क्या ये प्रेग्नेंट हैं….?

सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ पोल्का डॉट ड्रेस पहने आईं नजर, लोग बोले- क्या ये प्रेग्नेंट हैं....? Sonakshi Sinha was seen wearing a polka dot dress with her husband Zaheer Iqbal, people asked - is she pregnant...?

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ पोल्का डॉट ड्रेस पहने आईं नजर, लोग बोले- क्या ये प्रेग्नेंट हैं….?
  • July 22, 2024 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पिछले महीने ही सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हुई थी। शादी को एक महीना हो गया है और ये कपल लगातार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. सोनाक्षी-जहीर की शादी के बाद जब भी उन्हें कहीं भी स्पॉट किया जाता है तो एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आने लगती हैं. एक बार फिर से सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही हैं.

क्या सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं ?

सोनाक्षी को पति जहीर के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान जहीर अपनी पत्नी सोनाक्षी का खास ख्याल रखते दिखे. सोनाक्षी की पोल्का डॉट ड्रेस देखने के बाद कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. सोनाक्षी और जहीर रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे थे. इस दौरान सोनाक्षी काफी संभलकर चलती नजर आईं और जहीर भी उनका खास ख्याल रख रहे थे. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए कार का गेट भी खोला. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

लोगों ने किए कमेंट

एक यूजर ने लिखा- क्या वह भी प्रेग्नेंट हैं? एक ने लिखा- वह भी प्रेग्नेंट होने वाली है. एक ने लिखा- लेजेंड इस ड्रेस पर ध्यान देंगे. इस दौरान सोनाक्षी पैपराजी से पूछती हैं कि आप लोग आज इतने शांत कैसे हैं. इसके जवाब में एक ने लिखा- शांत नहीं हूं, ड्रेस देखकर हैरान हूं. एक ने लिखा- ये पक्की बात है कि वो प्रेग्नेंट हैं. एक यूजर ने लिखा- एक्ट्रेस ये ड्रेस तभी पहनती हैं जब वो प्रेग्नेंट होती हैं. आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर 23 जून को शादी कर रहे हैं. इस जोड़े ने दोपहर में एक अंतरंग शादी की और शाम को स्नातक समारोह का आयोजन किया. जिसमें 1000 लोगों को आमंत्रित किया गया था.

Also read…

वह हकदार… गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात, हार्दिक को कप्तान क्यों नहीं बनाया खुला राज!

 

Advertisement