बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस सोनीश्री सिन्हा ने कहा कि किसी भी मामले में जल्दबाजी करके फैसला देना ठीक नहीं है. दोनों पक्षों के सुने बिना कुछ कहना गलत होगा. इस मुद्दे के बारे में कम से कम कहना बेहतर है क्योंकि कहानी के लिए हमेशा दो पक्ष होते हैं. हम जानते हैं कि जब भी कोई पक्ष सामने आता है तो मीडिया और लोग उसी पक्ष को लेकर बात करना शुरू कर देता है.
सोनाक्षी सिन्हा ने नाना तनुश्री विवाद पर कहा कि इस विषय पर अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी. हमें पहले दोनों पक्षों को सुनना चाहिए फिर ही अपनी राय रखनी चाहिए. मुझे लगता है कि कहानियों के दोनों पक्षों को जाने के बिना हमें विवाद में शामिल नहीं होना चाहिए. मुंबई में आयोजित एक प्रोग्राम में सोनाक्षी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. बता दें इस विषय पर इससे पहले कई एक्ट्रेस और स्टार अपनी बात रख चुके हैं.
2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण व बदसलूकी के आरोप लगाए. 10 साल बाद सोशल मीडिया पर मी टू कैंपेन और मीडिया को दिए इंटरव्यू के बाद यह मामला एक बार फिर गरम हो गया है. वहीं इस मामले पर नाना पाटेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने जो 10 साल पहले कहा था मैं आज भी उस पर कायम हूं. मेरे वकील ने इस विषय पर बात करने से मना किया है. बता दें कुछ मिनटों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाना पाटेकर मुद्दे से भटके और साफ नजारिया रखने में नाकामयाब रहे.
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…