Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैप्पी फिर भाग जाएगी की प्रमोशन में दिखा सोनाक्षी सिन्हा का स्टाइलिश अवतार

हैप्पी फिर भाग जाएगी की प्रमोशन में दिखा सोनाक्षी सिन्हा का स्टाइलिश अवतार

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं. फिल्म की प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा का स्टाइलिश लुक और ड्रसिंग स्टाइल युवा पीढ़ी को काफी पसंद आ रही है. प्रमोशन के दौरान सोना का सेक्सी लुक और बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Sonakshi Sinha Looks Stylish During Happy Bhaag Jayegi Returns Promotions, See Pics
  • August 22, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी नई फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी की प्रमोशन में बिजी चल रही हैं, फिल्म की प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल और स्टाइलिश लुक से काफी धमाल मचाया है. उनका स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है. हाल ही में सोना बेस्ट ड्रामेबाज शो पर फिल्म की प्रमोशन की लिए गई थी, जहां सबकी नजरे सोनाक्षी सिन्हा पर ही थी. इस मौके पर सोना बहुत ही खूबसूरत हो प्यारी लग रही थी.

फिल्म की प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी ने वाइट टीशर्ट और पलाजो पहना हुआ था. वाइट टीशर्ट पर हैप्पी लिखा हुआ था ही ग्र कलर का पलाजो काफी जबदस्त लग रहा था. इस तरह की ड्रेस आप कॉलेज या फिर ऑफिस में भी कैरी कर सकते हैं.

सोनाक्षी ने बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले कई किलो वजन कम किया है. हाल ही में सोना अपना वजन पहले से और कम किया है. जिसके चलते सोनाक्षी को एक फिल्म आइटम नंबर के लिए ऑफर भी आ गया है. बात करें सोनाक्षी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी की सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह फिल्म बहुत ही खास फिल्म है. इस फिल्म से सोनाक्षी को काफी उम्मीद है. हैप्पी फिर भाग जाएगी फिल्म के हिट होने से सोना का बॉलीवुड में रुका हुआ करियर एक बार फिर पटरी पर आ जाएगा, सोनाक्षी की पिछले फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

https://www.instagram.com/p/BmP8eoxH4U-/?taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/BmLF5n6H2-d/?taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/BmBB9janx1u/?taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/BmVDMi6nWn-/?taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/Bms7d6dH9-P/?taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/BmdRqcwHVH6/?taken-by=aslisona

OMG कंप्यूटर नहीं सिनेमाहॉल में एडिट की जा रही है आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म टोटल धमाल में आइटम नंबर से आग लगाएंगी सोनाक्षी सिन्हा

यमला पगला दीवाना में रेखा के साथ सलमान खान ने किया राफ्ता राफ्ता

Tags

Advertisement