Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की जमानत से खुश दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, फोटो शेयर कर बोलीं- हम रियली साथ-साथ हैं

सलमान खान की जमानत से खुश दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, फोटो शेयर कर बोलीं- हम रियली साथ-साथ हैं

काले हिरन के शिकार के मामले में सलमान खान को मिली जमानत के तुरंत बाद सोनाक्षी सिन्हा ने उनके साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘द फोर्स एंड द फोर्स फील्ड #surakshakavach #humreallysaathsaathhai #gotyourback’.

Advertisement
  • April 7, 2018 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. काले हिरण के शिकार के मामले में गुरुवार को कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद शनिवार को उन्हें बेल मिल गई. ऐसे में फिल्म दबंग में उनकी हीरोइन रह चुकीं सोनाक्षी सिन्हा ने उनके लिए एक खास संदेश लिखा है. जैसे ही सलमान को बेल मिली उसके कुछ मिनट बाद ही सोनाक्षी ने उनके साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली और कैप्शन में लिखा ‘द फोर्स एंड द फोर्स फील्ड #surakshakavach #humreallysaathsaathhai #gotyourback’. सलमान के लिए सोनाक्षी की ये खुशी देखते बनती है. उनके इस खास पोस्ट पर एक घंटे के अंदर 160,371 लाइक आ गए. वहीं सलमान की जमानत के बाद प्रेम रतन धन पायो में उनके साथ काम कर चुकीं सोनम कपूर ने भी उनके साथ एक फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘आप बेहतरीन अभिनेता हैं मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूं.’

बता दें कि साल 1998 में राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरन के शिकार के चलते सलमान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था जिसमें उन्हें गुरुवार को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. इस दौरान उनके साथी स्टार तबू, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और नीलम कोठारी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था.

https://www.instagram.com/p/BhQ946JnWQo/

गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा वह पहली सेलिब्रिटी थीं जो उन्हें सजा होने के बाद सबसे पहले उनके घर पर पहुंची थीं. जिसके बाद सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा और मां पूनम भी वहां पहुंचीं. शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि हम सलमान के परिवार के काफी करीब हैं.

काला हिरण मामला: कोर्ट में आए जज, आधा घंटा कुछ नहीं बोले, फिर सलमान खान को दे दी बेल

आसाराम बापू पर 25 अप्रैल को जोधपुर अदालत रेप केस मामले में सुनाएगी फैसला

https://www.youtube.com/watch?v=D8nKOVAsFBs

 

Tags

Advertisement