बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साल 2018 में सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी केस दर्ज मामले में यूपी पुलिस उनके मुंबई स्थान पर बयान लेने पुहंची थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिली. दरअसल सोनाक्षी को 13 सितंबर 2018 को एक स्टेज शो में परफॉर्म करना था, लेकिन उन पर आरोप है कि उन्हेंने 24 लाख रूपए भी इस शो को करने लिए लिए थे. इस शो के पैसे लेने के बाद भी वह इस शो में नहीं पुहंची. इसके बाद ही सोनाक्षी पर कटघर पुलिस स्टेशन में सेक्शन 420 और 406 की धारा के तहत चीटिंग का केस दर्ज किया गया था. फिलहाल मुरादाबाद पुलिस सोनाक्षी के बयान का इंतजार कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद पुलिस टीम एक बार फिर से सोनाक्षी से पूछताछ के लिए उनके घर जा सकती है. वही इस पूरे केस को सोनाक्षी के मौनेजमेंट ने गलत बताया है और कहा कि जो भी ये सब कर रहे हैं वह उनकी छवि को खराब करने लिए कर रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. सलमान खान के साथ दबंग से तो उन्होंने दर्शकों को दिलों में जगह बनाई. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की दबंग गर्ल, और रज्जो जैसे नामों से पुकारा जाने लगा. हाल फिलहाल में वह फिल्म कलंक में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन और माधुरी दीक्षित भी नजर आईं थी.
हाल फिलहाल में सोनक्षी सिन्हा अपनी अगली फिल्म खानदानी शफाखाना को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है इसको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. इस फिल्म में वह एक सेक्स क्लीनिक चलाने का रोल प्ले करेंगी इसलिए उनकी इस फिल्म पर काफी चर्चा हो रही है. अब देखना होगा कि सोनाक्षी सिन्हा के लिए दबंग के तरह ये फिल्म लकी साबित होगी या नहीं या फिर ये चीटिंग केस उनकी छवि को धूमिल करता रहेगा.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…