मुंबई. मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का तीसरा गाना महर है रब दी रिलीज हो गया है. इस गानें को खुद दिलजीत दोसांझ ने गाया है और सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गाया है. फिल्म का ट्रेलर पहले से ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, इसमें दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, बोमन ईरानी और लारा दत्ता जैसे कलाकार शामिल है. वेलकम टू न्यूयॉर्क’ गुदगुदाने वाली कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म खुद के लिए बेहतर जीवन की तलाश में भारत में रह रहें दो युवाओं की है जो न्यूयॉर्क शहर में उन्हें ऐसी कॉमिक सिचुएशन में ला देती है, जो हमेशा के लिए उनकी जिंदगी में बदलाव ले आता है.
पूजा फिल्म्स और विज फिल्म्स द्वारा निर्मित और चाकरी टोलेटी द्वारा निर्देशित, “वेलकम टू न्यूयॉर्क” दुनिया भर में 23 फरवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म से एक और गानें नैन फिसल गए की झलक दिखाई थी. जिसमें उनके साथ सलमान खान रोमांस करते नजर आएंगे. बता दें कि, सोनाक्षी और सलमान आखिरी बार दंबग 2 में साथ में रोमांस करते नजर आए थे जिसके बाद अब दोनों वेलकम टू न्यूयॉर्क में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे.
इससे पहले फिल्म का मजेदार गाना पैंट में गन भी रिलीज हुआ है. पैंट में गन’सॉन्ग में दिलजीत दोसांझ एक रॉकस्टार मोड में दिख रहे हैं. गाने के वीडियो को देख आपको लगेगा जैसे दिलजीत दोसांझ किसी अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म कर रहे है. सॉन्ग में बॉलीवुड के कई स्टार्स की झलक आपको देखने को मिलेगी. सॉन्ग के बीच में आपको रितेश देशमुख और करण जौहर के बीच प्यार तो दूसरी तरफ राणा डग्गुबाती भी करण जौहर को अपनी गोद में उठाकर अपनी फिल्म बाहुबली का फेमस डायलॉग जय माहिष्मती बोलते दिखाई देंगे. गाने के आखिर में सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत एक साथ पैंट में गन गाने पर डांस करते हुए नजर आएंगे.
दबंग के बाद वेलकम टू न्यूयॉर्क में एक बार फिर रोमांस करते नजर आएंगे सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा !
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…