Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डायना पेंटी, सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल की हैप्पी फिर भाग जाएगी के ट्रेलर रिलीज से पहले देखिए ये वीडियो

डायना पेंटी, सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल की हैप्पी फिर भाग जाएगी के ट्रेलर रिलीज से पहले देखिए ये वीडियो

डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का ट्रेलर कल रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलर के रिलीज से पहले हैप्पी फिर भाग जाएगी का वीडियो रिलीज किया गया है. वीडियो में पीयूष मिश्रा हैप्पी की तलाश में फोन करते नजर आ रहे हैं. हैप्पी फिर भाग जाएगी में इस बार सोनाक्षी सिन्ह और जिम्मी शेरगिल की एंट्री होने जा रही है. फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
happy-phir-bhag-jayegi
  • July 24, 2018 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाक्षी सिन्ह और डायना पेंटी की अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का कल ट्रेलर रिलीज होने वाला है. ट्रेलर रिलीज से पहले 52 सैकेंड का वीडियो रिलीज किया गया है. वीडियो में पीयूष मिश्रा हैप्पी की तलाश में फोन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख कर लगा रहा है जैसे पीयूष पाकिस्तान सेना में अधिकारी है और हैप्पी की तलाश में फोन कर रहे हैं. ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में सोनाश्री सिन्हा के साथ जिम्मी शेरगिल की एंट्री होने जा रही है. ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है 

हैप्पी फिर भाग जाएगी कॉमेडी सीक्वल हैप्पी भाग जाएगी का दूसरा पार्ट है लेकिन इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री हो रही है. बता दें कि पहली फिल्म में डायना हैप्पी बनके भागी थी लेकिन इस बार दो दो हैप्पी भागने वाली हैं. कॉमेडी, ड्रामे से भरपूर फिल्म दर्शकों को काफी हंसाने वाली है. अब तक फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में डायना पेंटी का जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही थी. टीजन में डायना से दूधवाला अपने पैसे मांगता नजर आ रहा है. इस बात पर हैप्पी यानी कि डायना कहती हैं कि मैं तो यहीं हूं अब कौन भाग गया.

पहली फिल्म हैप्पी भाग गई में पहले हैप्पी पाकिस्तान भाग गई थी. लेकिन इस बार देखने वाली बात होगी कि हैप्पी कहां भाग गई है. इस बार एक नहीं दो दो नए किरदार देखने को मिलेंगे. हैप्पी फिर भाग जाएगी में इस बार सोनाश्री सिन्हा के अलावा जिम्मी शेरगिल की भी एंट्री हुई है. फिल्म के सीक्वल को भी हैप्पी भाग जाएगी के डायरेक्टर मुद्स्सर अजीज ही डायरेक्ट किया है. फिल्म 24 अगस्त को रिलीज हो रही है. 

सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी इस वजह से रोकी गई शूटिंग

हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज, इस बार डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी लगाएंगी दौड़

https://youtu.be/9VeeDGw8LCg

Tags

Advertisement