Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विवादों में फंसी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’, पोर्न सीन्स फिल्माने का लगा आरोप

विवादों में फंसी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’, पोर्न सीन्स फिल्माने का लगा आरोप

सोनाक्षी सिन्हा और डायना पैंटी स्टारर फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स' विवादों में फंस गई है. बैंकॉक पुलिस ने फिल्म से जुड़ी एक प्रोडक्शन कंपनी 'इंडी बैंकॉक कंपनी लिमिटेड' पर पोर्न सीन्स फिल्माने का आरोप लगाया है. द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के समय एक महिला को ‘एडल्ट टॉय’ और ‘सेक्स टॉय’ के साथ देखा गया जो पूरी तरह से न्यूड थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement
हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स
  • January 20, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और डायना पैंटी की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ की थाईलैंड में चल रही शूटिंग को अचानक रोकना पड़ गया है. शूटिंग लोकेशन के आसपास कुछ ऐसी चीजें पाए जाने की खबर है जिससे फिल्म पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. खबरों की मानें तो बैंकॉक पुलिस ने फिल्म से जुड़ी एक प्रोडक्शन हाउस कंपनी ‘इंडी बैंकॉक लिमिटेड’ पर पोर्न सीन फिल्माने का आरोप लगाया है.

‘द नेशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक महिला को एडल्ट टॉय और सेक्स टॉय के साथ देखा गया. ये महिला पूरी तरह से न्यूड थी. सेट पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही ये क्लिप वायरल हो गई. पुलिस अधि‍कारी के मुताबिक, फिल्म की क्रू टीम को साफ तौर पर निर्देश भी दिए गए थे कि थाईलैंड के टूरिज्म अथॉरिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.

बैंकॉक के पुलिस अधि‍कारी पोल ने बताया कि फिल्म हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स की शूटिंग थाईलैंड में होने की बात कही गई थी, लेकिन फिल्म में थाईलैंड की लोकेशन्स को चीन की जगह बताकर पेश किया जा रहा था. इसके अलावा क्रू दल के खि‍लाफ आदेशों का पालन नहीं, व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अश्लील फिल्मों का प्रचार करने और सार्वजनिक रूप से अभद्रता से काम करने को लेकर केस दर्ज कर दिया है. आपको बता दें ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म साल 2016 में आई थी और इसी फिल्म का अब सीक्वल बनाया जा रहा है जिसका नाम ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ हैं. इस फिल्म में डायना पेंटी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल और पियूष मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.इस फिल्म को मुदासिर अजीज डायरेक्टर कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BZvF4lMHeDs/?hl=en&taken-by=dianapenty

https://twitter.com/sonakshisinha/status/914727020222746624

Tags

Advertisement