Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Swag Saha Nahi Jaye Song: सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का पहला गाना स्वैग सहा नहीं जाए रिलीज

Swag Saha Nahi Jaye Song: सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का पहला गाना स्वैग सहा नहीं जाए रिलीज

Happy Phirr Bhag Jayegi song Swag Saha Nahi Jaye: सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का पहला गाना स्वैग सहा नहीं जाएगा रिलीज हो गया है. गाने में सोनाक्षी सिन्हा भंगड़ा करती नजर आ रही हैं. सोनाक्षी के साथ ताल से ताल मिलाते जिम्मी शेयगिल नजर आ रहे हैं. हैप्पी फिर भाग जाएगी फिल्म 24 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
happy-phir-bhag-jayegi-song
  • August 2, 2018 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवु़ड डेस्क, मुबंई.डायना पेंटी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का पहला गाना ‘स्वैग सहा नहीं जाए’ रिलीज हो गया है. गाने में सोमाक्षी सिन्हा भांगड़ा करती नजर आ रही हैं. गाने में सोनाक्षी सिन्हा काफी खूबसूरत लग रही हैं. नेहा भसीन ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. ‘स्वैग सहा नहीं जाए’ गाने में सोनाक्षी सिन्हा ने रेड कलर का पंजाबी सूट पहने हुए हैं जो बला की खूबसूरत लग रही हैं. हैप्पी फिर भाग जाएगी का पहला गाना रिलीज करने से पहले फिल्म मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर गाने की जानकारी दी है. पोस्टर में सोनाक्षी डांस स्टैप करती नजर आ रही हैं.

बता दें कि, इससे पहले हैप्पी फिर भाग जाएगी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर में इस बार एक नहीं दो दो हैप्पी का सियाप्पा नजर आ रहा था. ट्रेलर के दौरान दिखाया गया था कि दूल्हा घोड़ी चढ़ गया, दोनों की शादी का कार्ड भी छप चुके थे, पर इस बार इनके साथ शादी नहीं हुई. हैप्पी फिर भाग जाएगी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी फ्रेचाइजी की दूसरी फिल्म है. इस बार फिल्म में एक नहीं दो दो हैप्पी भागती हुई नजर आने वाली है. इस बार फिल्म में अभय देओल, सोनाक्षी सिन्हा, अली फैजल के साथ अपार शक्ति खुराना भी नजर आएंगे. फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी.

हैप्पी फिर भाग जाएगी में इस बार डायने पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा की एंटी हुई है. फिल्म के टीजर के दौरान डायना कहती नजर आती है मैं तो यहीं हूं अब कौन सी हैप्पी भाग गई. हैप्पी फिर भाग जाएगी रामांटिक, कॉमेडी फिल्म है. साल 2016 में आई हैप्पी भाग जाएगी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें डायना पेंटी दुल्हन जो अमृतसर से अपनी शादी से भाग कर लाहौर, पाकिस्तान पहुंच जाती है.

Happy Phirr Bhag Jayegi Trailer: हैप्पी फिर भाग जाएगी का मजेदार ट्रेलर रिलीज, डायना पेंटी नहीं सोनाक्षी सिन्हा को लेकर हुआ कंफ्यूजन

Happy Phirr Bhag Jayegi Motion Poster: चॉपस्टिक पकड़ सोनाक्षी सिन्हा हुईं परेशान, दीवार पर टंगी दिखी डायना पेंटी

Tags

Advertisement