Sonakshi Sinha Dabangg 3: सोनाक्षी सिन्हा जिन्होंने हाल ही में दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके बाद खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म के निर्माताओं से फिल्म में एक यादगार डायलॉग देने की मांग की है. जैसे उनकी पहली फिल्म दबंग में था थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है. साथ ही बता दें कि ये फिल्म इसी साल 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा जिन्होंने हाल ही में दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. वहीं खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म के निर्माताओं से अपनी पहली डेब्यू फिल्म दबंग के डायलॉग थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब की तरह एक यादगार डायलॉग देने की मांग की है. सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि ये ही समय है जब फिल्म के लेखक इसे एक और हार्ड-हिटिंग लाइन दे कर उसको यादगार बना सकते हैं. सलमान खान की दबंग 3, 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में छाने वाली है. ये फिल्म दबंग की तीसरी किस्त हैं. इससे पहले भी दबंग के पहले और दूसरे भाग में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा साथ नजर आई थीं.
चुलबुल पांडे ने बॉलीवुड में तब से एक प्रतिष्ठित दर्जा पाया है जब से सलमान खान दबंग के पहले भाग में चुलबुल पांडे की भूमिका नजर आए थे. सलमान खान को इस किरदार ने नया रंग दिया है. उनके फैन्स उनको ज्यादातर चुलबुल पांडे के रुन में ही देखना पसंद करते हैं. इससे पहले जब ये खबर आई थी कि सलमान खाम दबंग की तीसरी किस्त भी लेकर आ रहे हैं तब से ही उनके फैन्स उनकी इस तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bw3yrHwAc-8/
इसके साथ ही जब सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरन अपने दबंग वाले स्टाइल में फोटो पोस्ट की थी तब से उनके फैन्स फिल्म के लिए पागल हुए बैठे हैं. हाल ही में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने इस एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में खत्म कर मुंबई लौटे हैं. जहां फिल्म के अगले भाग की शूटिंग चल रही है. इसी बीच खबर थी कि इस बार के शाटिंग शेड्यूल में फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे साउथ के सुपर स्टार सुदीप भी शूटिंग शूरु करने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/Bw3Wfflnuci/
साथ ही बता दें कि इस बार दबंग 3 को प्रभु देवा निर्देश कर रहे हैं. फिल्म में सलमान और निर्देशक का दूसरा सहयोग है. इससे पहले दोनों पहले वांटेड में साथ काम कर चुके हैं. साथ ही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं, जिन्होंने फिल्म में रज्जो की भूमिका एक बार फिर से निभाती हुई नजर आएंगी. सोनाक्षी ने सलमान के साथ दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो 2010 में रिलीज हुई थी. वहीं फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/Bw3ME7CnZF5/
https://www.instagram.com/p/BnjLlx5h7N8/
https://www.instagram.com/p/Bwg6eoshdUU/
https://youtu.be/8jYpHnQAEn4