Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonakshi Sinha Anu Kapoor Film Khandaani Shafakhana: सोनाक्षी सिन्हा और अन्नू कपूर की नई फिल्म खानदानी सफाखाना 26 जुलाई को होगी रिलीज

Sonakshi Sinha Anu Kapoor Film Khandaani Shafakhana: सोनाक्षी सिन्हा और अन्नू कपूर की नई फिल्म खानदानी सफाखाना 26 जुलाई को होगी रिलीज

Sonakshi Sinha Anu Kapoor Film Khandaani Shafakhana: दंबर 3 स्टार सोनाक्षी सिन्हा और अन्नू कपूर दोनो एक साथ फिल्म खानदानी सफाखाना में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अन्नू कपूर डॉक्टर का निभाते नजर आएंगे औऱ सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में उनकी असिस्टेंट का रोम निभाएंगी. सोनाक्षी सिन्हा और अन्नु कपूर की नई फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
New ProSonakshi Sinha Anu Kapoor Film Khandaani Safanama
  • June 12, 2019 12:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनाक्षी अब  टैबू टॉपिक पर आधारित फिल्म खानदानी सफाखाना में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया है. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण शर्मा, शिल्पी दास गुप्ता, महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा कि कब से पूछ रहे हैं फिल्म का नाम क्या है? फिल्म का नाम मिल गया !!! यह फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज की जाएगी.

फिल्म खानदानी सफाखाना टैबू टॉपिक पर आधारित है. इस फिल्म में अन्नू कपूर और सोनाक्षी मेन लीड में नजर आएंगे. इसमें फिल्म फुकरे फेम वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. इस फिल्म में अन्नू कपूर एक डॉक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे जो लोगो की कमजोरी का इलाज करेंगे. सोनाक्षी इस फिल्म में अन्नू कपूर को असिस्ट करते नजर आएंगी. इस फिल्म को सुभाष गई की स्टूडेंट शिल्पी दासगुप्ता निर्देशित करेंगी. यह फिल्म उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी.

https://www.instagram.com/p/BxuRrVJg759/

https://www.instagram.com/p/ByUx0FZA5MK/

https://www.instagram.com/p/Bycq78gg_O5/

खानदानी सफाखाना फिल्म एक ऐसे सब्जेक्ट पर आधारित है जिस पर लोग अक्सर बात करने से बचते हैं. खासतौर पर मर्द अपने ईगो के चक्कर में अपनी कमजोरी का इलाज गुपचुप करवाते रहे हैं.  वहीं छोटे शहरो में महिलाएं भी इस बीमारी का इलाज गुपचुप तरीके से करवाती हैं. जिसकी वजह से सभी फर्जी हकीम के चक्कर में अपनी कमाई लुटवाते रहे हैं. यह फिल्म इस मुद्दे पर एक सटायरिकल टेक लेती है. गौरतलब है कि बॉलीवुड हाल के बरसो में टैबू टॉपिक पर आधारित फिल्में बनाने लगा है जो पर्दे पर सफल भी रह चुकी हैं. इस जॉनर फिल्म की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म विकी डोनर के साथ हुई थी. यह फिल्म स्पर्म डोनेशन टॉपिक पर आधारित थी. इसके बाद शुभ मंगल सावधान, पैडमैन और बधाई हो जैसी फिल्में आईं जिन्हें लोगो ने काफी पसंद किया था.

Bollywood Box Office Big Movie Clashes 2020 Celendar: सलमान खान – अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण – अजय देवगन, कंगना रनौत – वरुण धवन समेत इन बड़े स्टार्स की फिल्मों में 2020 में बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला

Kiara Advani Kabir Singh Promotion: रेड एंड ब्लैक कलर के प्रिंटेड सूट में कबीर सिंह का प्रमोशन करने पहुंचीं कियारा आडवाणी, लोग बोले- सब फर्स्ट क्लॉस है

Tags

Advertisement