• होम
  • मनोरंजन
  • सोनाक्षी-जहीर का बेड पर बनाते हुए का वीडियो हुआ वायरल, तभी हुआ कुछ ऐसा हड़बड़ा कर उठी सोना

सोनाक्षी-जहीर का बेड पर बनाते हुए का वीडियो हुआ वायरल, तभी हुआ कुछ ऐसा हड़बड़ा कर उठी सोना

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों कुछ हफ्तों के लिए यहां दौरे पर हैं. इन दोनों ने कैनबरा से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ग्लास हाउस में एक शेर उनके बेड के पास आ गया है. सोमवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पोस्ट करते हुए सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें नजर आ रहा है कि शीशे के बाहर से शेर दहाड़ रहा है और अंदर बेड पर बैठकर दोनों वीडियो बना रही हैं.

Sonakshi sinha and Zaheer on bed making out Vido went viral, then something happened and Sona woke up in panic
inkhbar News
  • December 30, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कुछ महीने पहले शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों कुछ हफ्तों के लिए यहां दौरे पर हैं. इन दोनों ने कैनबरा से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ग्लास हाउस में एक शेर उनके बेड के पास आ गया है. सोमवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पोस्ट करते हुए सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें नजर आ रहा है कि शीशे के बाहर से शेर दहाड़ रहा है और अंदर बेड पर बैठकर दोनों वीडियो बना रही हैं. सोनाक्षी ने अपनी पोस्ट में लिखा है- आज की अलार्म घड़ी!!! उस समय सुबह के 6 बजे हैं. वीडियो जहीर ने बनाया है जिसमें देखा जा सकता है कि सोनाक्षी भी अपने स्मार्टफोन से वीडियो बना रही हैं.

ऑस्ट्रेलियाई दौरा शुरू किया था

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कपल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक शेर और शेरनी उनके ग्लास हाउस के ठीक सामने खेल रहे थे. सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने इस महीने की शुरुआत में अपना ऑस्ट्रेलियाई दौरा शुरू किया था। सबसे पहले दोनों ग्रेट बैरियर रीफ पर स्कूबा डाइविंग के लिए गए. इसके बाद दोनों ने क्वींस आइलैंड पर क्रिसमस मनाया. यहां दोनों ने बाइकिंग, पैडल बोर्डिंग और डाइविंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठाया। दोनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का लुत्फ उठाने के लिए मेलबर्न भी आए थे.

https://www.instagram.com/stories/aslisona/3534024145107844776?utm_source=ig_story_item_share&igsh=ZWNibWNqNXZpYmtm

 

आइलैंड पर बंजी जंपिंग भी की

इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रेनफॉरेस्ट में लिज़र्ड आइलैंड पर बंजी जंपिंग भी की थी. इससे पहले जहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दिखाया था कि पत्नी के साथ रोड ट्रिप पर क्या होता है. वीडियो में दिख रहा है कि जहीर कार चला रहे हैं और उनके बगल वाली सीट पर सोनाक्षी सिन्हा बैठी हैं. वीडियो शुरू होने के कुछ ही देर बाद जहीर मजाक करते हुए जोर से चिल्लाते हैं और सोनाक्षी घबराकर उठ जाती हैं. और जब जहीर हंसने लगते हैं तो सोनाक्षी उन्हें प्यार से मारती हैं. जहीर ने इस खूबसूरत पल को अपने फोन से रिकॉर्ड कर शेयर किया है.

 

ये भी पढ़ें: तालिबान ने पाकिस्तान के छुड़ा दिए छक्के, आर-पार जैसे हुए हालात, क्या टूट जाएगा मुस्लिम देश