बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोना महापात्रा बॉलीवुड की बेबाक सिंगर में से एक हैं. किसी भी मुद्दे पर अपना पक्ष रखने में सोना कभी भी परहेज नहीं करती हैं. कई सेलेब्रिटी पर भी वो पहले तंज कस चुकी हैं और अब उनके निशाने पर बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान आ गए हैं. जी हां दरअसल सोना ने सलमान खान पर इसलिए कमेंट किया है क्योंकि सलमान, प्रियंका चोपड़ा पर जमकर तंज कस रहे हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत में काम करने से इंकार कर दिया था जिसके चलते सलमान उनसे खासा नाराज हैं.
सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा पर कमेंट करते हुए कहा था कि उन्होंने भारत से अलग होने पर कहा था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई थी जिसके बाद वह भारत फिल्म में काम करने के लिए तैयार थीं, हालांकि, उन्होंने शादी को पहले चुना. सलमान के मुताबिक, जब प्रियंका को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म मिली, तब उन्होंने इसे छोड़ दिया और शादी कर ली. सलमान ने आगे कहा कि लोग आमतौर पर ऐसी फिल्म के लिए अपने पति को छोड़ देते हैं और प्रियंका ने भारत ही छोड़ दिया.
सलमान खान की ये बातें सोना को रास नहीं आईं और उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का पक्ष लेते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सलमान खान को जवाब भी दे दिया. सोना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ प्रियंका चोपड़ा को लाइफ में बेहतर चीजें करनी हैं, असली आदमी के साथ हैंग आउट करना है . अपनी जर्नी से लड़कियों को प्रेरित भी करना है.’
भारत फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा थीं लेकिन प्रियंका के इंकार के बाद ये रोल कैटरीना कैफ को मिल गया. भारत में कैटरीना और सलमान खान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म में दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे.
अली अब्बास जफर भारत का निर्देशन कर रहे हैं, जो कि इससे पहले सलमान खान की फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. खैर 5 जून ईद के मौके पर भारत रिलीज होने जा रही है तो देखना होगा सलमान खान की ये फिल्म उनके फैंस का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…