Sona Mohapatra Birthday Special: बॉलीवुड की सिंगिग सुपरस्टार सोना महापात्रा अपनी आवाज के साथ-साथ अपने साथ जुड़े कई विवादों को लेकर भी जानी जाती हैं. सोना महापात्रा अक्सर कुछ ऐसा कर या कह देती हैं जिसके बाद वो ट्रोलर्स की हाथ लग जाती हैं या उनको जमकर विवादों का सामना करना पड़ता है. वहीं सोना महापात्रा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. इसके साथ ही आज हम आपको बताएंगे की सोना महापात्रा का किन-किन बड़े विवादों के साथ नाम जुड़ चुका है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा अपनी शानदार सिंगिंग और खास तौर पर उनके साथ जुड़े तमाम विवादों को लेकर जानी जाती हैं. इसके साथ ही आज वो अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. सोना महापात्रा एक शानदार सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और म्यूजिक राइटर हैं, जिनका जन्म ओडिशा के कटक में हुआ था. सोना महापात्रा ने दुनिया भर के म्यूजिक कॉन्टेस्ट में प्रदर्शन किया है. इसके अलावा एल्बम, एकल, म्यूजिक कॉन्टेस्ट, म्यूजिक वीडियो, बॉलीवुड फिल्मों और कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही सोना महापात्रा का नाम कई बड़े विवादों में भी जुड़ चुका है.
आज हम आपको सोना महापात्रा के उन्हीं विवादों से अवगत कराएंगे जिसने चलते सोना महापात्रा को कई बार जमकर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है. सबसे पहले सोना महापात्रा बीते साल काफी तेजी से बढ़ रहे #MeToo मूमेंट में काफी दमदार तरीके से सामने आईं थी. इसके बाद हाल ही में सोना ने बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान से भी पंगा ले लिया है.
https://www.instagram.com/p/BvBp17bnZJd/
दरअसल, हाल ही में दो दिन पहले सोना महापात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मैं इस आदमी को फॉलो नहीं करती हूं तो मैं आपसे रिक्वेस करती हूं कि आप इस आदमी से रिलेटेड कोई भी एड मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट न करें. अब सलमान खान से सोना महापात्रा का पंगा किस वजह को लेकर है इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन दोनों के बीच कुछ समय पहले अनबन की खबरें जरूर सामने आई थीं.
Q. What do you call filmi superstars that don’t even deliver a single, full week of returns in the public domain despite all the hype, promotions & posturing?
A. Paper Tigers
(P.S : Stop worshipping these paper tigers dear #India . Let’s find & BE more worthy ‘heros’) https://t.co/VkZKUvKj93— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 15, 2019
वहीं इसस पहले सोना महापात्रा ने #MeToo मूमेंट के तेजी से फैलने के दौरान सूफी गायक कैलाश खैर और म्यूजिक डायरेक्टर अनू कपूर पर भी कुछ आरोप लगाते हुए उनके साथ अपने बुरे अनुभव शेयर किया था, जिसके बाद वो काफी ट्रोल भी हुई थी, जिसमें लोगों ने उनको बोला था कि अभी ये सब क्यों बता रही हो जब हुआ था तब क्यों नहीं बोली. वहीं इस सोना के इस आरोप के चलते अनू कपूर को अपना फेमस टीवी शो भी छोड़ना पड़ा था.
https://www.instagram.com/p/Br0jgKpnt0y/
https://www.instagram.com/p/Br0jbmYnwZr/
https://www.instagram.com/p/Br0jY3rHgLG/
इतना ही नहीं इस दौरान सोना ने मशहूर सिंगर सोनू निगम पर भी चुप्पी साधने का आरोप लगाकर उनसे पंगा लिया था. बता दें कि सोना महापात्रा को आमिर खान के शो सत्यमेव जयते से पहचान मिली. इसके साथ ही सोना मोहपात्रा ने म्यूजिक कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर राम सम्पत से शादी की है. इसके अलावा सोना पति राम सम्पत के साथ उनके संगीत प्रोडक्शन हाउस OmGrown में भागीदार भी हैं.
https://www.instagram.com/p/Bqor_qyn62v/
https://www.instagram.com/p/BqIRnmrg0Ww/
https://www.instagram.com/p/BqDPb6igv9a/