Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एआर रहमान के अफेयर की ख़बरों के बीच बेटे का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात

एआर रहमान के अफेयर की ख़बरों के बीच बेटे का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका दिया था। इसी दौरान कुछ अफवाहें उड़ीं, जिनमें रहमान का नाम उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे के साथ जोड़ा गया। अमीन ने अपने बचपन की तस्वीर और अपने पिता की हाल की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, दोनों में उम्र के अलावा और क्या अंतर है?

Advertisement
AR Rahman, ar rahman saira bano, ar rahman son ameen
  • November 22, 2024 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मशहूर म्यूजिशियन एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका दिया था। 29 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई और रहमान को कई ट्रोल्स का सामना करना पड़ा।

एआर रहमान ने अपनी तलाक की घोषणा के बाद लोगों से उनकी पर्सनल स्पेस का सम्मान करने की अपील की। इसी दौरान कुछ अफवाहें उड़ीं, जिनमें रहमान का नाम उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे के साथ जोड़ा गया। हालांकि रहमान ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके बेटे अमीन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता का समर्थन किया।

अमीन ने किया पोस्ट शेयर

अमीन ने अपने बचपन की तस्वीर और अपने पिता की हाल की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, दोनों में उम्र के अलावा और क्या अंतर है? उन्होंने कैप्शन में अपने पिता की तारीफ करते हुए लिखा, मेरे पिता एक लेजेंड हैं। सिर्फ उनके संगीत के लिए नहीं, बल्कि उनकी बनाए गए वैल्यूज, सम्मान और प्यार के लिए भी। उनके खिलाफ झूठी और निराधार अफवाहें देखना निराशाजनक है। हमें सच्चाई और सम्मान को बनाए रखना चाहिए और ऐसी गलत सूचनाओं में शामिल होने या उन्हें फैलाने से बचना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by “A.R.Ameen” (@arrameen)

लोगों के बीच चर्चा

हालांकि अमीन ने अपने पोस्ट में कहीं भी मोहिनी का नाम या लिंकअप की अफवाहों का जिक्र नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर अटकलें जारी हैं। बता दें एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में अरेंज मैरिज की थी। वहीं कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों साथ नजर आए थे। रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं दो बेटियां और एक बेटा और तीनों ही म्यूजिकसे जुड़े हैं। रहमान के बेटे अमीन ने मणिरत्नम की तमिल फिल्म ओ कधल कनमणि से सिंगिंग में डेब्यू किया था। अब देखना यह होगा कि एआर रहमान और सायरा बानो इस मुश्किल दौर को कैसे संभालते हैं और ये अफवाहों का सिलसिला कहां जाकर रुकता है.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही निकला दम, कमाएं इतने करोड़

 

Advertisement