बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बीहड़ के डाकूओं पर बन रही फिल्म सोन चिड़िया का डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. फिल्म का एक डायलॉग इन बीहड़ की धूल मिट्टी में बस्सी है बागियों की दास्तान इस प्रोमो में दिखाया गया है. आपको बता दें कि फिल्म सोन चिड़िया चंबल के बागियों के जीवन पर आधारित फिल्म है. 7 जनवरी को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के पहले ही काफी चर्चा में आ गई है.
इस डायलॉग प्रोंमो के पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर से हलांकि कहानी कुछ साफ समझ में तो नहीं आई लेकिन ट्रेलर से ये जरुर साफ हुआ कि फिल्म की कहानी चंबल के बागियों और पुलिस के साथ उनके संघर्ष की है. फिल्म के ट्रेलर में भी कई दमदार डायलॉग्स सुनाई दिए हैं. इस डायलॉग प्रोमो से भी ये साफ है कि फिल्म की कहानी की तरह फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार हैं. ट्रेलर को पहले ही दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अब इस डायलॉग प्रोमो से भी दर्शक फिल्म से बेहतर उम्मीदें कर रहे हैं.
फिल्म सोन चिड़िया रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले बन रही हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. फिल्म में लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर हैं. लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर चंबल के डकैतों की कहानी एक बार फिर आई है. सोन चिड़िया में पहली बार सुशांत सिंह डकैत के रोल में नजर आएंगे. मनोज वाजपेयी इससे पहले भी शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन में बागी की भूमिका में दिख चुके हैं. फिल्म में ज्यादाकर नकारात्मक रोल में दिखने वाले आशुतोष राणा पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे.
Sonchiriya Trailer: सोनचिड़िया दमदार ट्रेलर रिलीज, डकैत की भूमिका में दिखे सुशांत सिंह राजपूत
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…
बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।…
गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।…
यूपी के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
पटना सिविल कोर्ट से प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है। सुबह 4 बजे करीब…
गोरखपुर में एक महिला ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर की पत्नी पर गंभीर…