Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोहाली : पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

मोहाली : पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर शुक्रवार कुछ हमलावरों ने हमला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर को इस घटना में घुटने में चोट आई है. बता दें हाल में ही परमीश ने गाल नहीं कडनी पंजाबी गाना गाया था जिसे खूब पसंद किया गया था.

Advertisement
Parmish Verma
  • April 14, 2018 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मोहाली. फेमस एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर परमीश वर्मा पर शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में सिंगर के पैर में गोली लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परमीश अभी अस्पताल में एडमिट हैं. बता दें परमीश इस समय पंजाबी फेमस सिंगर में से एक हैं जिन्हें आजकल के युवा खूब सुनना पसंद करते हैं.

मीडिया को मोहाली पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने परमीश वर्मा पर शुक्रवार देर रात मोहाली सेक्टर 91 के पास गोली मारी. परमीश इस दौरान अपने घर लौट रहे थे. खबरें है कि इस हादसे में सिंगर को गोली पैर में लगी है. फिलहाल वो आईसीयू में भर्ती हैं. अधिकारी ने बताया कि गायक की जान को कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को ढूंढ निकाला जाएगा.

बता दें परमीश ने ‘रॉकी मेंटल’ फिल्म में अभिनय किया है. परमीश उन सफल सिंगर में से एक हैं जिन्हें युवा पीड़ी सुनना पसंद करती है. हाल में उनका गाना ‘गाल नहीं कडनी’ ने खूब धूम मचाई थी जिसकी बाद उन्हें खास पहचान मिली.

माता की भेंटें गाने वाली नेहा कक्कड़ ने ऐसे शुरू किया अपना सिंगिग करियर, पिता बेचते थे स्कूल के बाहर समोसे

ग्लैमरस अंदाज में दिखीं वीरे दी वेडिंग की हसीनाएं, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर पर भारी पड़ा करीना का जलवा

Tags

Advertisement