मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। जहाँ एक तरफ फिल्म विवादों में फंसी है वहीं दूसरी ओर शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब, सीबीएफसी के प्रमुख, जोशी ने यशराज को फिल्म और के बेशरम रंग गाने के कुछ दृश्यों को बदलने के लिए कहा है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सिनेमा (CBFC), चेयरमेन प्रासून जोशी ने कहा कि सेंसर ने फिल्म पठान के गाने समेत कुछ सीन में बदलाव करने का आदेश दिया।
ट्विटर पर शाहरुख के फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे। इसके बदले में एक्टर ने काफी फनी रिप्लाई देकर फैंस का दिल भी जीता। जब एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, ‘चॉपर उड़ाना कब सीखा आपने?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा, जब ‘साइकिल ‘चलाना सीखा। वहीं, एक और फैन ने पूछा कि ‘आप पठान का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं हो रहा है? इसके जवाब में शाहरुख खान लिखते हैं, ‘हा हा मेरी मर्जी. ‘
शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। अब फिल्म का टीजर आ गया है। 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बहुत ही अलग अंदाज में दिख रहे है, वहीं टीजर से तो साफ़ है कि इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक देखने को मिली है। टीजर में शाहरुख खान की दमदार आवाज जान डालने का काम करती है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…