Advertisement

पठान और बेशरम रंग गाने के कुछ सीन बदले जाएंगे, -सेंसर बोर्ड का निर्देश

मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। जहाँ एक तरफ फिल्म विवादों में फंसी है वहीं दूसरी ओर शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब, सीबीएफसी के प्रमुख, जोशी ने यशराज को फिल्म और के बेशरम रंग गाने के कुछ दृश्यों […]

Advertisement
पठान और बेशरम रंग गाने के कुछ सीन बदले जाएंगे, -सेंसर बोर्ड का निर्देश
  • December 29, 2022 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। जहाँ एक तरफ फिल्म विवादों में फंसी है वहीं दूसरी ओर शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब, सीबीएफसी के प्रमुख, जोशी ने यशराज को फिल्म और के बेशरम रंग गाने के कुछ दृश्यों को बदलने के लिए कहा है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सिनेमा (CBFC), चेयरमेन प्रासून जोशी ने कहा कि सेंसर ने फिल्म पठान के गाने समेत कुछ सीन में बदलाव करने का आदेश दिया।

 

कब होगा ट्रेलर रिलीज़

 

ट्विटर पर शाहरुख के फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे। इसके बदले में एक्टर ने काफी फनी रिप्लाई देकर फैंस का दिल भी जीता। जब एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, ‘चॉपर उड़ाना कब सीखा आपने?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा, जब ‘साइकिल ‘चलाना सीखा। वहीं, एक और फैन ने पूछा कि ‘आप पठान का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं हो रहा है? इसके जवाब में शाहरुख खान लिखते हैं, ‘हा हा मेरी मर्जी. ‘

 

कैसा है फिल्म का टीजर

 

शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। अब फिल्म का टीजर आ गया है। 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बहुत ही अलग अंदाज में दिख रहे है, वहीं टीजर से तो साफ़ है कि इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक देखने को मिली है। टीजर में शाहरुख खान की दमदार आवाज जान डालने का काम करती है।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Advertisement