आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म पूरी तरह भूकंप पर आधारित है. इस फिल्म में बिजनेसमैन कांजी लालजी मेहता की पूरी दुकान भूकंप में तबाह हो गई थी.
नई दिल्ली: आज यानी 7 जनवरी को सुबह-सुबह 7.1 तीव्रता का भूकंप पूरे नेपाल को हिलाकर रख दिया. इसके झटके दिल्ली-एनसीआर, सिक्किम और बिहार समेत कई इलाकों में महसूस किए गए. इस भूकंप ने कई लोगों की जान ले ली है. आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भूकंप पर आधारित हैं और इनमें दिखाया गया है कि कैसे एक झटके में पूरी जिंदगी खत्म हो जाती है. कितने लोग सपनों और अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में और किन OTT प्लेटफॉर्म पर आप ये फिल्में देख सकते हैं.
नेपाल में आए भूकंप ने सभी को हिलाकर रख दिया था, उसी तरह भूकंप पर आधारित फिल्म ‘2012’ में भी दिल दहला देने वाले दृश्य हैं, जो हर किसी की रूह कंपा देंगे. यह फिल्म ‘2012’ में आए भूकंप और सुनामी पर आधारित है जिसमें तबाही के ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं कि लोग डर जाते हैं. इस फिल्म को पूरी दुनिया में पसंद किया गया. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म पूरी तरह भूकंप पर आधारित है. इस फिल्म में बिजनेसमैन कांजी लालजी मेहता की पूरी दुकान भूकंप में तबाह हो गई थी. बीमा कंपनी ने भी भूकंप को प्राकृतिक आपदा बताकर कवर करने से मना कर दिया और इस तरह उनका पूरा परिवार बिखर गया। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 2013 में उत्तराखंड में आए भूकंप और बाढ़ का मंजर दिखाया गया है जिसमें घर पानी के सैलाब में बह गए थे. सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा गए थे और हजारों लोग अपने प्रियजनों से बिछड़ गए थे. इस फिल्म को देखने के लिए जी5 पर जाएं।
भूकंप का भयावह मंजर 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ में भी दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि भूकंप के कारण कैसे घर पल भर में खंडहर में तब्दील हो गए. कैसे लोग खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ राजकुमार राव हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं.
1965 में आई फिल्म ‘वक्त’ में भूकंप से हुई तबाही का ऐसा मंजर दिखाया गया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस फिल्म में भूकंप से हुई तबाही को दिखाया गया है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे अपने मां-बाप से बिछड़ गए. कई परिवार तबाह हो गए और घर वीरान हो गए.फिल्म में बलराज साहनी, सुनील दत्त, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर ने काम किया है। यह फिल्म MX प्लेयर और यूट्यूब पर उपलब्ध है।
Also read…