Advertisement

सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह तलाक के बाद बोलीं- मुझे किसी की परवाह नहीं

सीमा सजदेह और सोहेल खान नई दिल्ली : बॉलीवुड में इस साल की शुरुआत में सीमा सजदेह और एक्टर सोहेल खान ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने सोहेल संग अपने अलग होने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि उनके फॅमिली मेंबर्स, बच्चे और आस-पास के […]

Advertisement
सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह तलाक के बाद बोलीं- मुझे किसी की परवाह नहीं
  • August 28, 2022 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सीमा सजदेह और सोहेल खान

नई दिल्ली : बॉलीवुड में इस साल की शुरुआत में सीमा सजदेह और एक्टर सोहेल खान ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने सोहेल संग अपने अलग होने की वजह बताई है।

उन्होंने कहा कि उनके फॅमिली मेंबर्स, बच्चे और आस-पास के लोगों को पता है कि वो क्या है। इसलये उन्हें अब किसी की परवाह नहीं।

सीमा सजदेह ने बताई वजह

बॉलीवुड के फेमस कपल रहे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बाद सोहेल खान और सीमा सजदेह ने अलग होने का फैसला किया है. साल के शुरुआत में कपल ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है.

1998 में कपल शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन अब शादी के 24 साल बाद दोनों का अलग होने का उनका यह फैसला हर किसी के लिये बहुत शॉकिंग है. हाल ही, सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया तलाक लेने की वजह।

शादी तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल होता होगा

किसी भी इंसान के लिए शादी तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल होता होगा. इस बात का अंदाजा लगाना बिल्कुल आसान नहीं है. हमारे (सीमा ने कहा) लिये भी ये चीज बहुत ज्यादा मुश्किल भरी रही होगी.

काफी वक्त से दोनों के अलग होने की बातें सुर्ख़ियों में चल रही हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस पर बोलना ठीक नहीं समझा. वहीं अब सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान में अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात की है।

बहुत ज्यादा डार्क जगह है

सोहेल संग रिश्ते पर सीमा कहती हैं, अगर मुझे इस बात को लेकर सोच में डूबना होता, तो मैं कर ही लेती. ये बहुत डार्क जगह है जिसमें आप आराम से खो सकते हैं.

पर मैंने दूसरी तरफ रहना सही समझा. यही चीज मुझे जिंदगी में आगे बढ़ाती है. सीमा सोहेल संग रिश्ते पर कहती है- अगर मुझे इस बात को लेकर सोच में डूबना होता,

तो मैं कर ही लेती। ये बहुत ज्यादा डार्क जगह है जिसमें आप बिल्कुल आराम से खो सकते है. पर मैंने दूसरी जगह रहना ही सही समझा।

पॉजिटिव नजर से देखना शुरू किया

सीमा आगे बताती हैं, आपके बच्चे, फैमिली मेंबर्स कोई भी आपको ऐसे नहीं देख सकता. बहन या बेटी को इस तरह से नहीं देख पाएगा. इसलिये आप हमेशा उस इंसान के लिये दुःखी रहते हैं.

यही वजह है कि मैंने जिंदगी को पॉजिटिव नजर से देखना शुरू कर दिया है. मैंने अपने पास से सारी निगेटिविटी चीजों को हटा दिया है.

मेरे पास फ़िल्टर नहीं हैं

सीमा कहती है कि अब मैं अपने लाइफ में उस मुकाम पर आ गई हूं, जहां मुझे अब किसी भी चीज की परवाह नहीं है. लोगों को पता है सीमा कौन हैं. उनका परिवार कौन है.

मेरे पेरेंट्स, बच्चे, भाई-बहन और आस-पास के सभी लोग जानते हैं कि वो कौन हैं. सीमा ने यह भी कहा कि मैं अपने साथ सच्ची रहने वाली हूं.

मेरे पास कोई फ़िल्टर नहीं है। सीमा सजदेह एक फैशन डिजाइनर हैं. नेटफिलिक्स पर 2 सितंबर से उनके शो Fabulous Lives of Bollywood Wives का सीजन 2 स्ट्रीम होने वाला है।

Advertisement