Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू की क्यूटनेस तैमूर से कम नहीं, इनाया की फोटो हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू की क्यूटनेस तैमूर से कम नहीं, इनाया की फोटो हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान बेबी इनाया नौमी खेमू के साथ पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई हैं. सोहा की गोदी में सोती इनाया बेहद क्यूट लग रही हैं. इनाया की क्यूटनेस तैमूर अली खान की क्यूटनेस को टक्कर देने वाली हैं. बेबी इनाया को गोद में लिए सोहा काफी खुश नजर आ रही थीं. इनाया की ये क्यूट फोटो देखने के बाद आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी.

Advertisement
soha ali khan
  • January 16, 2018 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोहा अली खान बेबी गर्ल इनाया नौमी खेमू के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई हैं. सोहा की गोदी में सोती हुईं इनाया बेहद क्यूट लग रही हैं. इनाया की क्यूटनेस तैमूर अली खान की क्यूटनेस को टक्कर देने वाली हैं. सोहा अली खान ने ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था तो वहीं बेटी इनाया को पिंक कलर के कपड़े में दिखी. इनाया मम्मी की गोद में आराम से सो रही थीं. इनाया की ये क्यूट फोटो देखने के बाद आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी. बेबी इनाया को गोद में लिए सोहा काफी खुश नजर आ रही थीं. सोशल मीडिया यूजर्स बेबी इनाया की क्यूटनेस को तैमूर अली खान की क्यूटनेस का फीमेल वर्जन बोल रहे हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने इनाया की पोस्ट की थी. जिसे फैंस काफी पसंद किया था. इनाया की पहली फोटो करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की फोटो की तरह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी. तो वहीं आज एयरपोर्ट पर इनाया को पहली बार मम्मी सोहा के साथ स्पॉर्ट किया गया है. आजकल बॉलीवुड स्टार किड्स सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज से कहीं ज्यादा फेमस रहते हैं. क्यूट स्टार किड्स की फोटो सामने आते ही वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है.

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू का जन्म 29 सितंबर को हुआ था. सोहा और कुणाल अपनी बेटी इनाया को मीडिया से दूर ही रखते हैं. ‘रंग दे बसंती’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’, ‘दिल मांगे मोर’ हिटा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिका चुकी सोहा ने 25 जनवरी 2015 में एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की.

https://www.instagram.com/p/Bd_9ohhF0q8/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/BcjalZ2hc3I/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BbeJQVXBouF/?hl=en&taken-by=sakpataudi

ये भी पढ़े

पापा सैफ अली खान ने दिया नन्हें नवाब तैमूर को नया नाम, प्यार से बुलाते है

Photos: सैफ अली खान, करीना कपूर खान और सोहा अली खान समेत ये सितारे कालाकांडी की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे

https://www.youtube.com/watch?v=rTGOE4FH–I

Tags

Advertisement